Bigg Boss 17: पहले से ही फिक्स है 'बिग बॉस 17' का विनर? एक्स कंटेस्टेंट्स अनुराग डोभाल ने किया शॉकिंग खुलासा
BB 17: बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट् अनुराग डोभाल ने मेकर्स पर एक आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मेकर्स ने शो का विनर पहले से ही तय कर रखा है.
Bigg Boss 17 : टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' को आज उसका विनर मिल जाएगा. शो के विनर को लेकर दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं और जमकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट कर रहे हैं. अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी फाइनलिस्ट बन गए हैं. सभी अपना-अपना अनुमान लगा रहे हैं कि उनके हिसाब विनर किसे बनना चाहिए या कौन बन सकता है? लेकिन इस बीच एक्स कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने एक शॉकिंग खुलासा किया है.
अनुराग ने किया शॉकिंग खुलासा
अनुराग ने हमेशा बिग बॉस में उनके खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके लिए कई बार सलमान खान की डांट भी सुनी हैं. लेकिन इसके बावजूद वो बिग बॉस पर बायस्डनेस का आरोप लगाते नजर आए. शो के बाहर आने के बाद भी वो कई खुलासे कर चुके हैं. वहीं, अब फिनाले से ठीक पहले यूट्यूबर ने एक और क्लेम किया है.
इस कंटेस्टेंट को बताया फिक्स विनर
अनुराग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि बिग बॉस 17 का विनर पहले ही फिक्स है. जी हां, यूट्यूबर ने विनर तो पहले ही फिक्स बता दिया है. उन्होंने कहा जो क्रिएटिव्स चाहेंगे वो विनर बनेगा. लेकिन मेरे हिसाब से अभिषेक एक डिसर्विंग विनर होना चाहिए. अगर ये लोग फिक्स्ड जिताएंगे तो अंकिता या मुनव्वर. इसके अलावा अनुराग ने कहा था कि ईशा भी विनर हो सकती थी लेकिन वो फाइनलिस्ट बनने से पहले ही आउट हो गई.
View this post on Instagram
इससे पहले भी बिग बॉस पर लग चुके हैं फिक्स विनर बनाने के आरोप
बता दें कि, बिग बॉस को लेकर ये आरोप पहली बार नहीं लगाया गया है. इससे पहले भी फिक्स विनर को लेकर मेकर्स पर आरोप लगाए गए हैं. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनने के बाद रनरअप रहे आसिम रियाज ने भी क्लेम किया था कि वो असली विजेता थे लेकिन मेकर्स ने उनकी लाइव वोटिंग बंद कर दी थी ताकि सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाया जा सके. इसके बाद टीना दत्त, जय भानुशाली जैसे और भी कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ऐसे आरोप लगा चुके हैं. हालांकि, सलमान खान ने हमेशा ही उन आरोपों को खारिज किया है.
28 जनवरी को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हैं. शो का ग्रैंड फिनाले का जश्न शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा. 6 घंटे चली इस फिनाले पार्टी के बाद शो के विनर का ऐलान होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो का विजेता कौन बनता है?
यह भी पढ़ें : 69th Filmfare Awards 2024: शाहरुख की 'जवान' बनी बेस्ट एक्शन फिल्म तो 'सैम बहादूर' ने जीते सबसे ज़्यादा अवॉर्ड, यहां है विनर्स की पूरी लिस्ट