'लॉकअप' में रहने के बाद अब बिग बॉस को बनाया अपना कदरदान, पर Munawar Faruqui क्यों हैं विवादों का दूसरा नाम?
Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी पहले लॉकअप और अब बिग बॉस 17 के विनर बन गए हैं. मुनव्वर सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि, मुनव्वर शो के दौरान विवादों में भी रहे हैं.
!['लॉकअप' में रहने के बाद अब बिग बॉस को बनाया अपना कदरदान, पर Munawar Faruqui क्यों हैं विवादों का दूसरा नाम? bigg boss 17 winner munawar faruqui controversies lockup show love life 'लॉकअप' में रहने के बाद अब बिग बॉस को बनाया अपना कदरदान, पर Munawar Faruqui क्यों हैं विवादों का दूसरा नाम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/0f3b0d1d23659cd3376ac6ddd3f91f701706603660739587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui: पहले स्टैंडअप कॉमेडी और शायराना अंदाज से लोगों को दीवाना बनाया, फिर लॉकअप में अपना दम दिखाया और अब बिग बॉस तक को अपना कायल बना लिया. यहां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी की. मुनव्वर फारुकी को अपने 32वें जन्मदिन पर बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के तौर पर बेहद खास तोहफा मिला. मुनव्वर की जनता ने भर-भर कर वोट्स किए और उन्हें विनर बनाया. इसलिए शो से बाहर निकलने के बाद मुनव्वर विनर की ट्रॉफी लेकर सीधे अपने फैंस के बीच पहुंचे. उन्होंने 29 जनवरी को रोड शो किया, जहां फैंस का मुनव्वर के लिए बेशुमार प्यार देखने को मिला.
मुनव्वर फारुकी की तरफ बायस्ड रहे बिग बॉस!
शो के टॉप 2 में जब मुनव्वर पहुंचे तो बिग बॉस ने साफ तौर पर कहा था कि वो मुनव्वर की तरफ बायस्ड हैं. ये सुनकर मुनव्वर काफी इमोशनल भी हो गए थे. मुनव्वर के साथ कन्फेशन रूम में बात करने से लेकर आर्काइव रूम में अंकिता-विक्की का बड़ा सीक्रेट बताने तक, बिग बॉस ने शो के दौरान भी मुनव्वर को कई जगह फेवर किया. मुनव्वर जब शो में डाउन हुए तो बिग बॉस ने उन्हें बूस्ट करने की भी पूरी कोशिश की. यही कारण है कि बिग बॉस की मदद और फैंस के प्यार ने उन्हें बिग बॉस 17 का विनर बना दिया.
View this post on Instagram
'लॉकअप' में भी रहे मुनव्वर
बिग बॉस 17 से पहले मुनव्वर एक और रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं और उस शो के भी किंग बनकर बाहर निकले. वो कंगना रनौत होस्टेड शो लॉकअप में नजर आए थे. साथ ही उन्होंने लॉकअप की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. लॉकअप में मुनव्वर की जर्नी बेहद शानदार और स्ट्रॉन्ग रही थी. इस शो में अंजिल अरोड़ा संग मुनव्वर फारुकी का स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला था.
विवादों से जुड़ा मुनव्वर का नाम
हालांकि, स्टैंडअप कॉमेडी और रियलिटी शोज जीतने के साथ-साथ मुनव्वर फारुकी एक और वजह से भी खबरों में रहे और वो है विवाद. मुनव्वर फारुकी जितने फेमस हैं उतना ही उनका नाम विवादों से भी जुड़ा रहा है.
जेल में काटने पड़े थे 37 दिन
मुनव्वर फारुकी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. उन्होंने 37 दिन जेल में काटे थे. जेल की अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए मुनव्वर ने कहा था कि वो कभी अपने दुश्मन को भी वहां नहीं भेजना चाहेंगे. मुनव्वर ने जेल की तुलना नर्क से की थी. उन्होंने बिग बॉस में भी इसके बारे में जिक्र किया था.
'लॉकअप' के दौरान भी विवादों में रहे मुनव्वर
2022 में जब मुनव्वर लॉकअप में थे, उनकी एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में वो एक वुमन और एक बच्चे के साथ नजर आ रहे थे. इसके बाद मुनव्वर की सीक्रेट मैरिड लाइफ की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई थी.
शो में जब कंगना ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया तो पहले मुनव्वर सहम गए थे, लेकिन फिर उन्होंने खुलासा किया कि वो शादीशुदा हैं और उन्हें एक बेटा भी है. हालांकि, मुनव्वर ने ये साफ किया था कि वो अपनी पत्नी से अलग रहते हैं और तलाक ले रहे हैं. अंजलि अरोड़ा, जिनका मुनव्वर के साथ शो में क्लोज बॉन्ड देखने को मिला था, वो भी मुनव्वर का ये सच जानकर काफी शॉक्ड रह गई थीं.
बिग बॉस में खुली पर्सनल लाइफ
बिग बॉस में शुरुआत में मुनव्वर फारुकी का गेम काफी सिंपल दिखा. हालांकि, जब शो में आयशा खान ने एंट्री ली तो पूरी कहानी ही बदल गई. मुनव्वर फारुकी एक बार फिर विवादों में आ गए. आयशा ने एक-एक करके मुनव्वर की पोल खोलनी शुरू की और कई संगीन आरोप लगाए थे. आयशा का दावा था कि मुनव्वर फारुकी उन्हें धोखा दे रहे हैं और टू टाइमिंग कर रहे हैं.
आयशा खान ने लगाए आरोप
जब मुनव्वर ने आयशा को शो में देखा था तो वो हक्के बक्के रह गए थे. और जब आयशा ने उनसे लव लाइफ, डेटिंग को लेकर सवाल किए तो पहले मुनव्वर को कुछ समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करें लेकिन फिर मामला हाथ से फिसलते देख उन्होंने अपनी गलती मानी और माफी मांगी. मुनव्वर ने कहा कि उन्होंने आयशा के साथ गलत किया और अपनी गलती मानते हैं.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, मुनव्वर ने शो में कहा था कि वो नाजिला सिताशी संग रिलेशनशिप हैं. लेकिन जब आयशा घर में आई तो उन्होंने मुनव्वर से सवाल किया कि आपने मुझसे कहा था कि आपका ब्रेकअप हो गया है नाजिला के साथ. और अगर आप नाजिला के साथ थे तो मेरे साथ क्या कर रहे थे. तो फिर मुनव्वर ने अपनी गलती मानी और माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने झूठ बोला है कि वो नाजिला के साथ हैं. जबकि उनका नाजिला से ब्रेकअप हो गया है.
इसके अलावा आयशा ने मुनव्वर पर कई आरोप लगाए थे. आयशा ने कहा था कि दो लड़कियों के साथ इंवॉल्व होते हुए वो एक तीसरी लड़की को शादी का रिश्ता भेजकर आए थे. इसके अलावा आयशा ने कहा कि मुनव्वर म्यूजिक वीडियो बनाते हैं और उन्होंने मेरे साथ भी एक म्यूजिक वीडियो बनाया था और मुझे ज्यादा फीस न देनी पड़े इसीलिए उन्होंने मेरे साथ लिंकअप किया था.
आयशा के खुलासों ने सभी घरवालों को शॉक्ड कर दिया था. दूसरे दिन मुनव्वर ने सभी घरवालों के सामने आयशा से माफी मांगी थी.
ये भी पढ़ें- नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद भी इस एक्टर को नहीं मिल रही थीं फिल्में, फिर इस एक्ट्रेस की एंट्री ने बना दिया स्टार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)