FIR against Munawar Faruqui fan: बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारूकी के फैन के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी के एक फैन ने रोड शो के दौरान गैर-कानूनी रूप से ड्रोन का इस्तेमाल किया. बिना इजाजत रोड शो में ड्रोन कैमरा लाने के चलते मुनव्वर के फैन पर एफआईआर दर्ज की गई है.


मुनव्वर फारूकी के फैन पर दर्ज FIR


मुनव्वर फारूकी के जिस फैन पर एफआईआर दर्ज हुई है, उस फैन का नाम भी रिपोर्ट में सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर के फैन अरबाज यूसुफ खान के नाम पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मुंबई पुलिस के कॉन्सटेबल नितिन शिंदे ने PSI तॉसिफ मुल्ला के साथ ड्रोन को मॉनिटर किया. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन ऑपरेटर का पता लगाया. पुलिस की जांच में अरबाज यूसुफ खान का नाम सामने आया है.



क्यों हुई FIR?


रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस कमिश्नर की इजाजत के बिना ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए पहले परमीशन लेने की जरूरत होती है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन जैसे यंत्रों पर पाबंदी लगाई गई है. केवल पुलिस के पास इसे इस्तेमाल करने की इजाजत है. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर की इजाजत के साथ ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है.


मुनव्वर फारूकी की जीत का जश्न


बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को हुआ. इस सीजन के विनर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बने. बिग बॉस का टाइटल जीतने के बाद मुनव्वर ट्रॉफी लेकर अपने घर डोंगरी गए. डोंगरी में मुनव्वर के फैंस ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. वहीं, मुनव्वर भी अपने फैंस को देखकर काफी खुश नजर आए. इससे पहले मुनव्वर फारूकी, रियलिटी शो लॉक-अप भी जीत चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: फैंस ने मुनव्वर फारूकी को देखते ही घेरा, धक्का मुक्की में धड़ाम से गिरे Bigg Boss 17 विनर, वीडियो वायरल