अस्पताल में भर्ती हैं मुनव्वर फारूकी, बिग बॉस 17 विनर की हाथ में ड्रिप लगी तस्वीर आई सामने, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
Munawar Faruqui Health : मुनव्वर फारूकी की तबीयत बिगड़ गई है. स्टैंडअप कॉमेडियन की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनके हाथ में IV ड्रिप लगी नजर आ रही है.
![अस्पताल में भर्ती हैं मुनव्वर फारूकी, बिग बॉस 17 विनर की हाथ में ड्रिप लगी तस्वीर आई सामने, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ bigg boss 17 winner Munawar Faruqui hospitalized photo viral trend get well soon अस्पताल में भर्ती हैं मुनव्वर फारूकी, बिग बॉस 17 विनर की हाथ में ड्रिप लगी तस्वीर आई सामने, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/a910924237dd8d36d9ce1f93ac19debb1713597196926895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munawar Faruqui Health : बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. मुनव्वर को उनके फैंस खूब प्यार करते हैं और हमेशा उनके लिए दुआ करते हैं. मुनव्वर भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बीच खबर आई है कि मुनव्वर फारूकी की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं.
मुनव्वर फारूकी की बिगड़ी तबीयत
न्यूज18 के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में कॉमेडियन के हाथ में IV ड्रिप लगी हुई नजर आ रही है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि- 'नजर लग गई'. फोटो सामने आने के बाद आग तरह फैल गई है. मुनव्वर के फैंस भी उनकी ऐसी हालत देख काफी परेशान हो गए हैं और उनके लिए जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआएं
मुनव्वर की तबीयत देख सोशल मीडिया पर 'Get Well Soon' ट्रेंड करने लगा है. एक फैन ने ट्विट कर लिखा है- मैं आपके लिए दुआ करती हूं कि आप जल्दी ठीक हों. अपना ध्यान रखें मुनव्वर . एक और फैन ने लिखा- भाई आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे. आपके लिए बहुत सारा प्यार और बहुत सारी पॉजिटिव एनर्जी. Get Well Soon Munawar.
Wishing you a speedy recovery and a quick return to good health. Take care! 🤲#MunawarFaruqui
— Rajni (@RajniRajni2210) April 20, 2024
GET WELL SOON MUNAWAR pic.twitter.com/pFty3Frq9u
Bhai Hope u feel better soon and get back to your usual self with lots of love and positive energy❤️😊🤗🫂@Razzakbhai8 @munawar0018
— 𝗠𝗮𝗿𝗶𝗮🐣(ˢᵒⁿᵃ) (@sup35082) April 20, 2024
GET WELL SOON MUNAWAR#MKJW #MunawarKiJanta𓃵 #MunawarFaruqui𓃵 pic.twitter.com/ZbROSUN0sK
एक और फैन ने ट्विट कर लिखा- मुनव्वर भाई मैं अल्लाह से दुआ कर रहा हूं कि आप जल्दी ठीक हो दाएं. अल्लाह आपको अच्छी सेहत दे. इसी तरह और भी कई लोग मुनव्वर को प्यार भेज रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. फिलहाल मुनव्वर की तबीयत कैसी है इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. इसके अलावा मुनव्वर को क्या हुआ था इसकी जानकारी भी नहीं मिली है.
Munawar bhai, I pray to Allah that you get well soon. May Allah give you health and respect 💯❣️
— moinsha diwan ( ❤I AM WAITING FOR HER ❤) (@AsimfanNo11) April 20, 2024
#MunawarFaraqui
"GET WELL SOON MUNAWAR" pic.twitter.com/lF6SQDI0gf
इस वेब सीरीज में नजर आएंगे मुनव्वर
वर्क फ्रंट की बात करें तो, मुनव्वर फारूकी कॉमेडी और सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग में भी अपना हुनर दिखाने जा रहे हैं. मुनव्वर जल्द ही वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो भी स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने फैंस के साथ शेयर किया था. मुनव्वर की इस वेब सीरीज के लिए उनके फैंस बेहद एक्साइडेट हैं.
यह भी पढ़ें: हर्षिका पूनाचा पर सरेआम हुआ हमला, पति को दी गालियां, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर सीएम से लगाई मदद की गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)