स्नैक वेनम केस में Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर Munawar Faruqui ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात
Munawar Faruqui Reaction: एल्विश यादल को स्नैक वेनम केस में 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब उनकी गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारूकी को रिएक्शन सामने आया है.
![स्नैक वेनम केस में Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर Munawar Faruqui ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui React On Elvish Yadav Arrest In Snake Venom Case स्नैक वेनम केस में Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर Munawar Faruqui ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/42564b7c8cc83dcffde58feb5c5aa0651710726853231895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munawar Faruqui React On Elvish Yadav Arrest : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एल्विश को रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के केस में वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं अब एल्विश की गिरफ्तारी पर बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन सामने आया है.
एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर क्या बोले मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव के गिरफ्तार होने पर रिएक्ट करते हुए बताया है कि उन्हें इस बारें में कुछ पता ही नहीं था क्योंकि उनका फोन बंद था. मुनव्वर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि- हां मुझे मालूम पड़ा अभी फिर मैंने चेक किया तो मेरा फोन था. मैं शूट पर था इसलिए मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है इस बारे में. मेरा फोन तो बंद था. मेरे फोन की बेटरी पूरी डेड हो चुकी है. मुझे नहीं पता ये सब कब और कैसे हुआ है.
होली शूट में बिजी थे मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी ने बताया है कि वो होली का शूट करने में बिजी थी इसलिए वो 2, 3 दिन से इंटरनेट से दूर हैं. इसलिए उन्होंने एल्विश के केस के बारें में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. बात दें कि हाल ही में एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर कर मुनव्वर फारूकी को अपने धर्म पर कुर्बान करने की बात कही थी.
View this post on Instagram
मुनव्वर को गले लगाने पर एल्विश पर भड़के हिंदू धर्म के कुछ लोग
दरअसल, हुआ यूं था कि मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव का सेलेब्रेटी चेरिटी मैच से एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एल्विश मुनव्वर को गले लगाते नजर आए थे. ऐसा करता देखा एल्विश के फैन उन पर भड़क गए थे. एल्विश ने अपनी इस हरकत पर उन्हें मांफी मांगते हुए कहा था कि अपने सनातन धर्म के लिए 100 मुनव्वर फारूकी कुर्बान.
एल्विश को हो सकती है 10 साल की जेल
एल्विश यादव के केस की बात करें तो उनपर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था. उनकी गैंग के कुछ लोगों को कुछ महीने पहले ही गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल एल्विश को पुछताथ के लिए न्याहिक हिरासत में लिया गया है. कोर्ट में पेश होने के बाद और पूछताछ के बाद अगर एल्विश दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक की जेल भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Bastar The Naxal Story Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर भी दर्शकों के लिए तरसी 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी', तीन दिन में हुई बस इतनी कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)