Munawar Faruqui की जिंदगी में फिर आई नई लड़की? बिग बॉस 17 विनर ने शेयर की मिस्ट्री गर्ल संग फोटो
Munawar Faruqui Mystery Girl: मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर बनने के बाद चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने फैंस के साथ एक प्रैंक किया है. यहां जानिए इस प्रैंक के बारे में
![Munawar Faruqui की जिंदगी में फिर आई नई लड़की? बिग बॉस 17 विनर ने शेयर की मिस्ट्री गर्ल संग फोटो Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Shared Photo With Mystery Girl Munawar Faruqui की जिंदगी में फिर आई नई लड़की? बिग बॉस 17 विनर ने शेयर की मिस्ट्री गर्ल संग फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/9cdaf74b09ed363b34dc6c1887e7d34a1707487583361895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munawar Faruqui Mystery Girl: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर बन गए हैं. इस शो को जीतने के बाद मुनव्वर हर तरफ छाए हुए हैं. वो शो खत्म होने के बाद अपनी जमकर अपने दोस्तों संग पार्टी कर रहे हैं. शो में तो मुनव्वर की पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा हुई है. नाजिला सिताशी से तो उनका ब्रेकअप हो ही गया था. आयशा खान संग भी मुनव्वर का रिश्ता खत्म हो गया है. लेकिन अब लगता है कि मुनव्वर की जिंदगी में एक नई लड़की की एंट्री हो गई है.
मुनव्वर की जिंदगी में नई लड़की?
जी हां, मुनव्वर ने खुद अपनी मिस्ट्री गर्ल संग एक फोटो शेयर की है. मुनव्वर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में मुनव्वर एक लड़की हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटो पर गाना चल रहा है- 'तू ही रे'. हालांकि, इस फोटो में ना तो मुनव्वर का चेहरा नजर आ रहा है और ना ही लड़की का.
फोटो देख यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इंस्टेंट बॉलीवुड के पोस्ट के बाद ये फोटो देख यूजर्स भी हैरान हो गए हैं और इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स मुनव्वर के मजे ले रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुनव्वर बी लाइक- हम नहीं सुधरेंगे. एक और यूजर ने लिखा- नई अपकमिंग भाभी. वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया- फिर अपने मोहल्ले में ऐश्वर्या आई. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कितनी मिस्ट्री गर्ल हैं मुनव्वर के पास'
मुनव्वर ने फैंस के साथ किया प्रैंक
लेकिन बता दें कि, मुनव्वर ने अपनी अगली स्टोरी में मिस्ट्री गर्ल का खुलासा भी कर दिया है. दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन ने एक और स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में वो बताते हुए नजर आ रहे हैं कि, ये सिर्फ एक प्रैंक था. मुनव्वर हंसते हुए कह रहे हैं कि- 'सिंगल मरेगा भाई सिंगल..वहीं वीडियो के साथ लिखा है- चिल दोस्तों...सिंगल छे'
मुनव्वर फारूकी पर लगा था वुमेनाइजर
बता दें कि, बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा हुई रही थी. शो में आयशा खान के आने के बाद उन्होंने मुनव्वर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो एक साथ दो लड़कियों यानी उन्हें और नाजिला को डेट कर रहे थे. वहीं, वो एक और लड़की को रिश्ता भेज कर भी आए थे. इसके बाद मुनव्वर को काफी ट्रोल किया गया था. इतना ही नहीं कई लोगों ने उन्हें वुमेनाइजर का टैग भी दिया था. हालांकि, मुनव्वर ने इस पर अपनी कुछ खास सफाई पेश नहीं की थी. लेकिन उन्होंने आयशा खान से माफी मांगी थी.
यह भी पढ़ें: Animal में तृप्ति डिमरी की आवाज बनी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की ये एक्ट्रेस, आलिया भट्ट के लिए भी कर चुकी हैं डबिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)