Munawar Fauqui की बिगड़ी तबीयत, दोस्त ने शेयर की तस्वीर, बेड में बेसुध लेटे नजर आ रहे स्टैंडअप कॉमेडियन
Munawar Faruqui Hospitalized: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. इनके करीबी दोस्त नितिन मंघानी ने तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी है. मुनव्वर के लिए फैंस चिंता कर रहे हैं.
![Munawar Fauqui की बिगड़ी तबीयत, दोस्त ने शेयर की तस्वीर, बेड में बेसुध लेटे नजर आ रहे स्टैंडअप कॉमेडियन bigg boss 17 winner munawar fauqui hospitalized close fiend shares story on stand up comedian Munawar Fauqui की बिगड़ी तबीयत, दोस्त ने शेयर की तस्वीर, बेड में बेसुध लेटे नजर आ रहे स्टैंडअप कॉमेडियन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/bc86ac9b67f37bba6b1985ff62afe6cd1716570469698950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munawar Faruqui Hospitalized: सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैल गई और वो ये कि बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया और इसकी खबर उनके करीबी दोस्त नितिन मंघानी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए दी. जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई वैसे ही ये खबर आग की तरह फैल गई.
'बिग बॉस 17' और 'लॉकअप' जैसे रिएलिटी शोज जीतने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की तगड़ी फैन फॉलोविंग है. उनके अस्पताल की खबर आते ही X पर 'GET WELL SOON MUNAWAR' ट्रेंड करने लगा. उनकी तस्वीर देखकर फैंस काफी परेशान हो रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
मुनव्वर फारूकी क्यों हुए अस्पताल में भर्ती?
बिजनेसमैन नितिन मंघानी को लेकर बताया जाता है कि वो मुनव्वर फारूकी के करीबी दोस्त हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर 24 मई की शाम एक स्टोरी लगाई. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मुनव्वर फारूकी बेसुध लेटे हैं और उन्हें ग्लूकोज लगा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे भाई मुनव्वर फारूकी को ढेर सारी शक्ति मिले और वो जल्दी से ठीक हो जाए.'
ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई मुनव्वर फारूकी के फैंस परेशान हो गए. X पर 'गेटवेल सून' ट्रेंड करने लगा और लोग उनके जल्दी से ठीक होने की दुआ मांगने लगे. मुनव्वर फारूकी की लोकप्रियता भारत में काफी है. उनकी पहचान 'लॉकअप' और 'बिग बॉस 17' जैसे रिएलिटी शोज के विनर बनकर ज्यादा बढ़ी.
View this post on Instagram
बता दें, मुनव्वर फारूकी के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोविंग है. टीवी पर लोकप्रिय होने से पहले मुनव्वर यूट्यूब पर छाए रहते थे क्योंकि वो स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं. नितिन मंघानी मुनव्वर फारूकी के दोस्त भी हैं और उनका सोशल मीडिया भी मैनेज करते हैं.
यह भी पढ़ें: Singham Again OTT Release: 'सिंघम अगेन' ओटीटी पर कहां होगी रिलीज, जानें स्ट्रीमिंग राइट्स किसने खरीदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)