Bigg Boss 17 में एंट्री लेने वाले कौन हैं 'बाबू भैया'? यूट्यूब पर हैं 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
Bigg Boss 17: अनुराग को टैटू का शौक है. उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाए हैं. वह बकरी के टैटू को फ्लॉन्ट करते दिखे. इसके अलावा घर में एंट्री लेने से पहले अनुराग ने सलमान खान के साथ व्लॉग शूट किया
![Bigg Boss 17 में एंट्री लेने वाले कौन हैं 'बाबू भैया'? यूट्यूब पर हैं 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स Bigg Boss 17 youtuber anurag dobhal uk07 rider participation in salman khan show Bigg Boss 17 में एंट्री लेने वाले कौन हैं 'बाबू भैया'? यूट्यूब पर हैं 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/d40affd8c41fa2a6d054d5dfa181b3b61697389595299618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: आज यानी 15 अक्टूबर से शो की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. शो के पहले कंटेस्टेंस का खुलासा भी हो गया है. शो की धमाकेदार शुरुआत कर बिग बॉस ने खुद इस अपने घर की सैर कराई है.जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए तीन घर बनाए गए हैं, जिन्हें दिल, दिमाग और दम का नाम दिया गया है.
बिग बॉस 17 में एंट्री लेने वाले कौन हैं 'बाबू भैया'?
YouTuber अनुराग डोभाल, जिन्हें UK07 राइडर के नाम से जाना जाता है, बिग बॉस 17 में उन्होंने एंट्री ले ली हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह साथी YouTubers एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के स्तर की बराबरी कर पाएंगे या नहीं. अनुराग के सोशल मीडिया पर 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
यूट्यूब पर हैं 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
बता दें कि अनुराग को टैटू का शौक है. उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाए हैं. वो गर्दन पर बने बकरी के टैटू को फ्लॉन्ट करते दिखे. इसके अलावा घर में एंट्री लेने से पहले अनुराग ने सलमान खान के साथ व्लॉग शूट किया. दोनों ने हुड हुड दबंग का हुक स्टेप भी किया.
बता दें कि अपने यूट्यूब पर अनुराग डोभाल नई-नई बाइक्स के वीडियो और साथ ही ट्रेवल वीडियो भी शेयर करते हैं. सनी लियोनी सहित अन्य सितारों के साथ भी उनके यूट्यूब पर काफी वीडियोज हैं. अनुराग डोभाल को प्यार से फैंस बाबू भैया कहकर बुलाते हैं. इस शो में एंट्री लेते हुए सलमान खान भी अनुराग की कई बातों पर हंसते हुए नजर आए.
बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो गया है. जिसे देखने के बाद पता चला है कि ये सीजन पिछले कई सीजन्स से काफी अलग होने वाला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)