Orry On Bigg Boss 17: ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणी बी टाउन में काफी फेमस हैं. इंटरनेट सेंसेशन को अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टी करते स्पॉट किया जाता है.वहीं बॉलीवुड के तमाम इवेंट्स में भी ओरी जरूर नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर जहां पिछले कुछ दिनों से ये ट्रेंड कर रहा है कि "ओरी क्या करता है?" वही अब ये रूमर्स भी छाए हुए हैं कि ओरी जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले हैं. वहीं अब खुद ओरी ने बिग बॉस 17 में एंट्री के रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेंगे ओरी?
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओरी जल्द ही बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेंगे. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह बीच में ही घर छोड़ देंगे या वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में ही रहेंगे. फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड के वार एपिसोड में ओरी सलमान खान के साथ बिग बॉस 17 के मंच पर नजर आएंगें.
वहीं अब ओरी ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने के रूमर्स पर रिएक्शन दिया है. दरअसल बीती रात ओरी को मुंबई में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ की स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया था. वहीं जब ओरहान उर्फ ओरी रेड कार्पेट पर पोज़ दे रहे थे तो शटरबग्स ने उनसे पूछा कि क्या वह बिग बॉस 17 के घर में एंट्री कर रहे हैं. शुरुआत में इस सवाल पर ओरी मुस्कुराए और फिर मजाक में पैप्स से पूछा, "कौन सा बॉस?"
बिग बॉस में होने जा रही कईं वाइल्ड कार्ड एंट्री
बता दे कि बिग बॉस का 17वां सीजन काफी पॉपुलर हो रहा है. इस रियलिटी शो में मेकर्स लगातार नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. वहीं अब बिग बॉस के घर से कईं कंटेस्टेंट के एक साथ एलिमिनेट होने और कईं वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की खबरें हैं. कहा जा रहा कि शो से सबसे पहले एविक्ट हुई कंटेस्टेंट सोनिया बंसल एक बार फिर बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेंगी. फिलहाल ये सब रुमर्स हैं. इन्हें लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.