Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 भी सुर्खियों में छाया हुआ है. अब इस शो के ग्रैंड फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं. इन सबके बीच फिलहाल शो की कंटेस्टेंट चाहत पांडे अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. चाहत की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब एक्ट्रेस की मां फैमिली वीक के दौरान शो में पहुंची थीं.


इस दौरान चाहत की मां ने अपनी बेटी के खिलाफ गलत कमेंट करने के लिए अविनाश मिश्रा को काफी लताड़ लगाई थी. यहां तक कि उन्होंने ये भी दावा किया कि वह अपनी बेटी की किसी से भी शादी करवाएं वो कर लेगी. इस पर अविनाश ने पलटवार करते हुए कहा कि चाहत का पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है. वहीं अब चाहत की कशिश संग एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं. 


चाहत की मां ने बिग बॉस मेकर्स को दी थी चुनौती
बता दें कि सलमान खान ने भी वीकेंड के वार पर एक केक के साथ चाहत की एक तस्वीर दिखाई थी जिससे खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस किसी के साथ 5 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि चाहत की मां की बाद में एक वीडियो वायरल हुई जिसमें उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स को चाहत के बॉयफ्रेंड की फोटो या नाम ढूंढकर लाने पर 21 लाख इनाम देने का ऐलान किया था. इन सबके बीच अब चाहत की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे शो से एविक्ट हुई कंटेस्टेंट कशिश संग अपनी लव लाइफ की चर्चा करती नजर आ रही हैं.


 






चाहत ने कशिश के सामने किया बॉयफ्रेंड का खुलासा? 
वायरल हो रहे एक वीडियो में चाहत पांडे को कशिश कपूर से उनके कथित बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते देखा जा सकता है. चाहत इस दौरान कशिश से कहती नजर आ रही हैं कि क्लू तो मैं तुम्हें दूंगी. इस पर कशिश चाहत को छेड़ते हुए कहती हैं अभी मुंह से निकल गया ना. ये सुनकर चाहत कहती हैं जानबूझकर बोला, बताने का मन किया. इसके बाद वे कशिश को अपनी फिंगर में पहनीं रिंग भी दिखाती हैं.”  


 






कशिश कपूर बिग बॉस मेकर्स पर भड़कीं
वहीं सोमवार को स्क्रीन से बातचीत में शो से बाहर हुईं कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने भी चाहत पांडे की निजी जिंदगी को शो में खींचने के लिए बिग बॉस मेकर्स की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''चाहत का सीक्रेट रिलेशनशिप किसी के लिए चिंता का विषय नहीं है, यह शो के बाहर हुआ और इसमें शो का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है. मुझे नहीं लगता कि यह सही था, ये ऐसा कुछ है जिसकी मुझे बिग बॉस में होने की उम्मीद नहीं थी. '


वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ को नेशनल टीवी पर उछाला गया हो. इससे पहले पिछले सीजन में मुनव्वर फारूकी की लव लाइफ को शो में काफी हद तक खींचा गया था.


ये भी पढ़ें:-Oscar 2025: 'कंगुवा' से 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' तक, ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ये 7 भारतीय फिल्में , इन OTT प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं एंजॉय