Bigg Boss 18: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में बस पांच दिन बचे हैं. वहीं फिनाले वीक में पहुंचने से पहले चाहत पांडे हाल ही में कम वोट मिलने के बाद बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गई थीं. बिग बॉस के घर में चाहत पांडे की जर्नी काफी ड्रामैटिक रही. उन्होंने शो में बिना किसी सपोर्ट के अकेले खेला. उनकी कई बार अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के साथ बहस भी हुई. वहीं शो में चाहत की पर्सनल लाइफ भी खूब उछाली गई. अब शो से बाहर निकलने के बाद, चाहत ने अपने को-कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को आड़े हाथों लिया है.


चाहत ने अविनाश को बताया ईशा का नौकर
जियो सिनेमा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, चाहत पांडे ने सवाल किया कि ईशा सिंह से पहले उन्हें कैसे बाहर कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि शो में अविनाश की वजह से ईशा यहां तक पहुंची हैं, चाहत ने आगे कहा, “ईशा के कपड़े अविनाश प्रेस कर रहा है, सुबह का नाश्ता लेकर आ रहा है, प्लेट धो रहा है. एक नौकर कैसा काम करता है...ईशा ने अविनाश को नौकर बनाकर रखा है. अविनाश है तो ईशा है, बस इतनी कहानी है उनकी. ईविल ही है सच में वो. "


 






हालिया एपिसोड में जब चाहत पांडे शो से एविक्ट हुई थीं तो उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा था. दरअसल ग्रैंड फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले अभिनेत्री को घर से बाहर कर दिया गया था.  इस हफ्ते, मेकर्स ने डबल एविक्शन की अनाउंटमेंट की थी. पहले श्रुतिका अर्जुन और फिर चाहत पांडे  फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.


बिग बॉस 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन होंगे? 
फिलहाल बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह मौजूग हैं. अब दो कंटेस्टेंट का एविक्शन होने वाला है जिसके बाद शो को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे. बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी भी रिवील की थी.


ये भी पढ़ें:-वरुण धवन ही नहीं ये स्टार्स भी इंटीमेट सीन करते वक्त हुए बेकाबू, डायेरक्टर के कट बोलने के बाद भी करते रहे रोमांस