Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में हर दिन किसी न किसी की लड़ाई होती रहती है. इस समय बिग बॉस में फैमिली वीक चल रहा है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने के लिए शो में आ रहे हैं. शो में जिसकी भी फैमिली से जो भी आ रहा है उन्हें चुम दरांग और करणवीर मेहरा बहुत पसंद आ रहे हैं. इन दोनों की दोस्ती को शो से बाहर भी बहुत पसंद किया जा रहा है. इसी वजह से इन्हें हैशटैग चुमवीर भी दे दिया गया है. हाल ही में चुम की मम्मी घर के अंदर गईं थीं. अब शो से बाहर आने के बाद उन्होंने चुम और करण के रिश्ते को अप्रूवल दे दिया है.


बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद चुम दरांग की मां और बहन ने दोनों के रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. जब पूछा गया कि करण से मिलने का अनुभव कैसा रहा तो उनकी बहन ने कहा- ये हैशटैग इस साल की सबसे बड़ी हाइलाइट है.


रिश्ता नहीं है फेक
चुम की बहन ने आगे कहा- करणवीर मेहरा और उनकी बहन की दोस्ती शो से बाहर आने के बाद भी रहने वाली हैं. उनका रिश्ता फेक नहीं है. चुम अपनी दोस्ती को लेकर बहुत लॉयल है. चुमवीर जो है वो बहुत सही है. चुम को जो है करण वीर ने ही ओपन अप कराया है. करण ने ही कहा कि प्लीड चुम बात करो, अपने ओपिनियन रखो. चुम जो अंदर से बंद थी करण ने ही इतना खुलवाया है. चुमवीर टैग देना बहुत सही है. दोस्ती में हो या दूसरे एंगल में हो. ये बहुत अच्छा हैशटैग है.


बता दें बिग बॉस का फिनाले 19 जनवरी को होने जा रहा है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिनाले की डेट कंफर्म नहीं की है लेकिन टॉप फाइनलिस्ट कौन होगा ये देखने में मजा आने वाला है.


ये भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 teaser Out: 'पाताल लोक' के सीजन 2 की पहली झलक आई सामने, रिलीज हुआ टीजर