Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट निकली फर्जी, इन सितारों ने रिजेक्ट कर दिया ऑफर
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले दिनों इसके कन्फर्म कंटेस्टेंट की खबरें आई थीं. लेकिन अब एक कंटेस्टेंट ने खुद मना कर दिया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे.
![Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट निकली फर्जी, इन सितारों ने रिजेक्ट कर दिया ऑफर Bigg boss 18 contestant are not confirmed faked news broke fans heart for salman khan reality show Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट निकली फर्जी, इन सितारों ने रिजेक्ट कर दिया ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/8fecfeab615ede8f83fde16e8912d48a17229180911571014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन कुछ खास अच्छा नहीं गया है. लोगों को इस बार का शो कम पसंद आया है. यही वजह है कि वह बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों कुछ कंटेस्टेंट्स के बिग बॉस 18 में जाने की खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि ये शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट होने वाले हैं. इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम का नाम भी शामिल था. हालांकि शोएब ने इस शो में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया है. इसके अलावा भी कुछ नामों पर दावा किया जा रहा था. लेकिन अब उनके इनकार करने से यह साफ हो गया है कि मामला कुछ और है.
शोएब इब्राहिम ने बिग बॉस 18 में जाने से किया इनकार
दरअसल शोएब इब्राहिम का एक व्लॉग सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद कहा है कि वह बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए नहीं बने हैं. शोएब का कहना है कि वह सलमान खान के रियलिटी शो के लिए अभी बहुत मासूम हैं और वह इस शो का हिस्सा बनने नहीं जा रहे हैं. बता दें कि शोएब इब्राहिम की पत्नी दीपिका कक्कड़ बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं. अब कुछ दिनों पहले उनके पति की बिग बॉस 18 में जाने की खबरें चल रही थीं. हालांकि अब शोएब खुद साफ कर चुके हैं कि वह इस शो का हिस्सा बनने नहीं जा रहे हैं.
View this post on Instagram
रणवीर शौरी नहीं होंगे बिग बॉस 18 का हिस्सा
इसके बाद सलमान खान के इस शो में जाने को लेकर रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया से भी पूछा गया कि क्या वह शो में जा रहे हैं? क्या उनको शो में जाने का ऑफर मिला है? इसपर रणवीर शौरी ने तो साफ इनकार कर दिया है कि वह बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल नहीं होंगे. वहीं लवकेश कटारिया का कहना है कि शायद वह शो नहीं करेंगे. ऐसे में हो सकता है कि लवकेश बिग बॉस 18 का हिस्सा हों, क्योंकि उन्होंने पूरी तरह से तो शो में जाने से इनकार नहीं किया है.
इन नामों पर भी है चर्चा
इसके अलावा सुपरहिट यूट्यूब चैनल राउंड टू हेल के एक्टर ज्यान और फैजी के भी शो में जाने की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कन्फर्मेशन नहीं मिली है. वहीं बीते दिन अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने व्लॉग में बिग बॉस 18 में जाने की बात कही थी. इसको लेकर वह बहुत खुश नजर आ रही थीं. हालांकि बिग बॉस की ओर से इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है कि कृतिका मलिक शो में जाएंगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के सबसे बड़े फैन हैं अमिताभ बच्चन, चलते थे उनके जूते उठाकर, बाद में उसी से पड़े थे थप्पड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)