8 साल में टूटी पहली वेडिंग, दूसरी शादी से पहले बदला धर्म, अब बिग बॉस 18 में धमाल मचाएगा ये एक्टर
Bigg Boss 18:बिग बॉस 18 में टीवी का एक मोस्ट पॉपुलर एक्टर भी हिस्सा ले रहा है. इस एक्टर ने दूसरी शादी से पहले अपना धर्म बदल लिया था और इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था.
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को शुरू होने में बस एक दिन बचा है. अब शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठा रहा है. इस शो में इस बाद टीवी का एक बेहद फेमस एक्टर भी धमाल मचाने आ रहा है. इस एक्टर ने कई हिट सीरियल में काम किया है. वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने दूसरी शादी से पहले धर्म बदला था. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?
छोटे पर्दे के बेहद पॉपुलर एक्टर हैं विवियन डीसेना
दरअसल ये एक्टर कोई और नहीं विवियन डीसेना हैं. विविनय छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने साल 2008 में शो कसम से से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि अभिनेता को शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ में एक पिशाच की भूमिका के बाद खूब पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’, ‘शक्ति - अस्तित्व के एहसास’ जैसे सीरियल्स कर टीवी पर राज किया है. विवियन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल रहे वहीं उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खी बटोरी हैं.
View this post on Instagram
आठ साल में टूटी थी पहली शादी
विवियन ने साल 2013 में एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनके रिश्ते में दरारें आने लगी थी. 2016 में, इनकम्पैटिबिलीट के कारण वे अलग हो गए और 2021 में इस जोड़ी ने तलाक ले लिया था.
2022 में की थी दूसरी शादी
विवियन ने 2022 में नूरन एली नाम की मिस्र की लड़की से दूसरी शादी की थी. इस कपल की की एक बेटी भी है. बता दें कि विवियन ने दूसरी शादी से पहले अपना धर्म बदल लिया था और इस्लाम धर्म अपना लिया था. एक्टर ने खुद इस बात पर मुहर लगाई थी
View this post on Instagram
विवियन डीसेना ने बदला था धर्म
विवियन डीसेना का जन्म उज्जैन में एक हिंदू मां और ईसाई पिता के घर हुआ था. उन्होंने साल 2019 में अपना धर्म ईसाई धर्म से इस्लाम में परिवर्तित कर लिया था. एक पुराने इंटरव्यू में खुद विवियन ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा था, "मेरे जीवन में बहुत कुछ नहीं बदला है. मैं ईसाई पैदा हुआ था, और अब मैं इस्लाम का पालन करता हूं. मैंने 2019 में रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान इस्लाम का पालन करना शुरू किया. मुझे दिन में पांच बार नमाज करने में बहुत शांति और सांत्वना मिलती है. इसलिए, यहां मैं सभी अनचाही अटकलों पर विराम लगाता हूं."
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 18: गुफाएं भी है, हवामहल भी है... प्राचीन काल की थीम पर है बिग बॉस 18 का घर, इनसाइड झलक देख हैरान रह जाएंगे