Bigg Boss 18 में नजर आएंगी बॉलीवुड की ये हसीना? सलमान खान संग कर चुकी हैं फिल्म
Bigg Boss 18: सोशल मीडिया पर लगातार बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा बनने वालीं कई हसीनाओं के नाम वायरल हो रहे हैं. हाल ही में सलमान खान के शो में जाने के लिए ईशा कोप्पिकर का नाम सामने आ रहा है.
![Bigg Boss 18 में नजर आएंगी बॉलीवुड की ये हसीना? सलमान खान संग कर चुकी हैं फिल्म bigg boss 18 contestants bollywood actress isha koppikar may participate in salman khan show Bigg Boss 18 में नजर आएंगी बॉलीवुड की ये हसीना? सलमान खान संग कर चुकी हैं फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/9adf990cb89dd66318d7cb92e1c5d65e1723860435280618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Isha Koppikar Participate Bigg Boss 18: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान के शो में जाने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे है. मेकर्स भी 'बिग बॉस' के सीजन 18 की जोरो-शोरों से तैयारी कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'बिग बॉस 18' के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी काफी वायरल हो रही है. 'बिग बॉस 18' के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का नाम सामने आ रहा है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की पुष्टि नहीं हुई है.
'बिग बॉस 18' में नजर आएंगी ईशा कोप्पिकर!
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, उन्होंने हाल ही में अपने विवादित इंटरव्यू से सुर्खियां बटोरीं. अब नई रिपोर्ट के अनुसार उनके 'बिग बॉस 18' में आने की उम्मीद है. वहीं बिग बॉस खबरी की मानें तो ईशा कोप्पिकर ने शो में जाने को लेकर पुष्टि कर दी है और वह सलमान खान के आने वाले सीजन में पहली आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट बन गई हैं. बता दें कि ईशा सलमान खान से लेकर गोविंदा समेत कई एक्टर संग फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
कास्टिंग काउच का झेल चुकी दर्द
ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में कास्टिंग काउच के साथ अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया था कि एक ए-लिस्ट एक्टर ने एक बार उनसे अकेले में मिलने के लिए कहा था. लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती.
View this post on Instagram
इसके अलावा सोहेल खान संग फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में नजर में आने वाली एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को लेकर भी खबर है कि वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं. बता दें कि समीरा काफी समय से इंडस्ट्री दूर हैं, हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 'नो एंट्री', 'रेस' और 'दे दना दन' जैसी फिल्मों में समीरा रेड्डी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. इसी के साथ कशिश कपूर, शोएब इब्राहिम, दिग्विजय सिंह राठी, दीपिका आर्य, मिस्टर फैसु, अभिषेक मल्हान और कई सेलेब्स के नाम भी शो में जाने को लेकर सामने आ रहे हैं.
5 अक्टूबर को प्रीमियर होगा सलमान खान का शो
टीवी के सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल रियलिटी शो में से एक 'बिग बॉस' है. अब तक इसके 17 सीजन काफी हिट रहे हैं. बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस हमेशा विवादों में रहा है. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट की बीच की लड़ाई और कॉन्ट्रोवर्सी खूब चर्चा में रहती है. रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस 18' 5 अक्टूबर को प्रीमियर होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Vedaa Box Office Collection Day 2: 'स्त्री 2' के खौफ से कांपी ‘वेदा’, दूसरे ही दिन घट गई जॉन अब्राहम की फिल्म की कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)