Bigg Boss 18 Date: इस बार होगा 'टाइम का तांडव', BB18 का नया प्रोमो जारी, जानें- कब ऑन एयर होगा सलमान खान का शो
Bigg Boss 18 Date: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो जारी हो गया है साथ ही मेकर्स ने इस मच अवेटेड शो की ऑन एयर डेट भी अनाउंस कर दी है.
![Bigg Boss 18 Date: इस बार होगा 'टाइम का तांडव', BB18 का नया प्रोमो जारी, जानें- कब ऑन एयर होगा सलमान खान का शो Bigg Boss 18 Date Premiere Date Time Release Salman Khan Show BB New Promo Bigg Boss 18 Date: इस बार होगा 'टाइम का तांडव', BB18 का नया प्रोमो जारी, जानें- कब ऑन एयर होगा सलमान खान का शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/23/6ea0bd37445d7f1a03ec15ff1b56379b1727074564344209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 18 Date: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ कमबैक करने की तैयारी कर रहा है. फैंस भी सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है. लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार का सीजन कुछ ज्यादा ही धमाल मचाने वाला होगा.
‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो हुआ जारी
‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे. इस बार के सीजन में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के फ्यूचर को देख पाएंगे. जिसके चलते 18वां सीजन काफी एक्साइटिंग लग रह है. प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान सूट-बूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इसके बाद सलमान खान बिग बॉस की आंख को दिखाते हुए कहते हैं ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी पर सिर्फ आज का हाल अब खुलेगी ऐसी आंख लिखा जाएगा इतिहास का पल, देखेगी ये आने वाला कल, होगा विज्ञान का प्रलय, खुलेगी स्वयं काल की आंख, ये देखेगी हर साजिश जो कल बिखरेगी, ये जानेगी हर नियत, जो कल बिगड़ेगी, इस साल बिग बॉस देखेंगे घर वालों का फ्यूचर, तो कौन बदलेगा अपनी रिटन किस्मत, अब होगा टाइम का तांडव.”
View this post on Instagram
कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर?
'बिग बॉस 18' के धमाकेदार नये प्रोमो के साथ मेकर्स ने इसके ग्रैंड प्रीमियर की डेट भी अनाउंस कर दी है. शो का प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छाएगा! देखिए बिग बॉस18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे, सिर्फ कलर्स पर और ऑफिशियल जियो सिनेमा पर बराबर."
बिग बॉस 18 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट
कहा जा रहा है कि निया शर्मा के साथ ही धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, न्यारा बनर्जी, नम्रता शिरोडकर और कई अन्य सेलेब्स सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं. ये भी खबरें हैं कि कई एक्स कंटेस्टेंट भी सीज़न 18 का हिस्सा होंगे. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: जब Shahid Kapoor को स्कूल में हो गया था प्यार, घर में लगाते थे फोटो, सौतेले पिता की डर से हो गई थी ऐसी हालत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)