Bigg Boss 18 Grand Finale: कब और किस दिन होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले, सलमान खान विनर को देंगे इतनी मोटी रकम
Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा है. शो का ग्रैंड फिनाले कब होने वाला है उसकी जानकारी सामने आ गई है.
Bigg Boss 18 Grand Finale: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 आया था. ये शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो में अब कुछ ही कंटेस्टेंट बचे हैं जो फिनाले में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं. अब सलमान खान के शो का फिनाले होने वाला है. बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव में है और शो के ग्रैंड फिनाले की डेट सामने आ चुकी है. अब जल्द ही बिग बॉस 18 का विनर मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि बिग बॉस का फिनाले कब होने वाल है और विजेता को कितनी रकम मिलने वाली है.
रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है. 19 जनवरी को रियलिटी शो के सबसे ड्रमैटिकल सीजन का एंड होने वाला है. ये ग्रैंड फिनाले तीन घंटे तक चलने वाला है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा एपिसोड
बिग बॉस 18 का फिनाले इमोशन्स, हाई ड्रामा और शॉकिंग ट्विस्ट से भरपूर होगा. इस तीन घंटे में लोग टीवी के सामने से हिलने वाले नहीं हैं क्योंकि उन्हें उनका विनर मिलने वाला है साथ ही कई परफॉर्मेंस भी होने वाली हैं.
कब और कहां देख सकते हैं फिनाले
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले टीवी पर कलर्स चैनल पर देख सकते हैं. कई सालों से बिग बॉस कलर्स पर ही आ रहा है. इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी फिनाले लाइव देखने को मिलेगा.
मिलेगी इतनी प्राइज मनी
बिग बॉस 18 के विनर को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है इसकी अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स की माने तो लास्ट सीजन में विनर को 50 लाख रुपये मिले थे. तो उसी मुताबिक माना जा रहा है कि इस सीजन भी विनर को सेम या उससे ज्यादा प्राइज मनी मिलने वाली है.
बिग बॉस 18 में अब तक विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, रजत दलाल, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ईशा, श्रुतिका अर्जुन बचे हैं. देखना होगा टॉप 5 में कौन अपनी जगह बना पाता है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देकर सपोर्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जाएगी किसके घर? इस बड़े क्रिटिक ने कर दिया विनर का खुलासा