Bigg Boss 18 Premiere: 'बिग बॉस 18' के लिए पलकें बिछाए बैठे फैंस का इंतजार अब कुछ ही घंटों खत्म होने वाला है. सलमान खान एक बार फिर अपने दबंग अंदाज के जरिए शो में चार चांद लगाएंगे. शो का ग्रैंड प्रीमियर आज रात कलर्स पर 9 बजे आएगा. इससे पहले शो कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट और थीम को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी है. चलिए जानते हैं इस बार क्या होगा खास...
शो के प्रीमियर में पहुंचे गुरु अनिरुद्धाचार्य
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. जिसमें कई कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा भी हो चुका है. लेकिन सबसे ज्यादा जो वीडियो वायरल हो रहा है वो है गुरु अनिरुद्धाचार्य का. जो शो के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचेंगे. हालांकि इस प्रोमो में गुरु जी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा, लेकिन सेट से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसमें वो सलमान खान संग स्टेज पर नजर आ रहे हैं.
ये होगी बिग बॉस 18 की थीम
बिग बॉस के घर को हर साल एक नई थीम के साथ और शानदार इंटीरियर के साथ तैयार किया जाता है. इस बार घर की थीम ‘टाइम का तांडव’ के हिसाब से तैयार की गई है. इसलिए घर को बेहद यूनिक लुक दिया गया. इसे अलग बनाने के लिए इसमें गुफाओं का यूज किया गया है. इसके साथ ही इस बार बिग बॉस के मिजाज भी कुछ बदले हुए से नजर आएंगे. इस बार वो बिग बॉस चाहते हैं कि जगह ये कहते नजर आएंगे कि बिग बॉस जानते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घर की तस्वीरें
बिग बॉस के घर की थीम को इस बार टाइम ट्रैवल भी कह सकते हैं. क्योंकि इसमें इस बार भारतीय संस्कृति की वो चीजें दिखाई गई है. जिन्हें धीरे-धीरे लोग भूलते जा रहे हैं. जब से बिग बॉस के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. फैंस में शो के लिए एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी है. हर कोई आज बस घड़ी में 9 बजने का इंतजार कर रहा है.
बिग बॉस 18 में नजर आएंगे ये स्टार
बिग बॉस 18 के प्रीमियर से पहले शो में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट के प्रोमो भी सामने आ चुक हैं. इस बार शो में 90s की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, टीवी के पॉपुलर एक्ट्रेस विवियन डीसेना, शहजादा धामी, चाहत पांडे समेत कई पॉपुलर एक्टर और सोशल मीडिया स्टार एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें -
कभी सलमान की ‘भाभी’ बनकर पर्दे पर छाई थीं ये हसीना, आज खूंखार विलेन की पत्नी बनकर बिता रही ऐसी लाइफ