Bigg Boss 18 Premiere Highlights: 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर, घर आ चुके हैं ये 18 सदस्य, देखें पूरी लिस्ट
Bigg Boss 18 Premiere Highlights: सलमान खान के मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन शुरू हो चुका है. और घर में 18 सदस्य एंट्री ले चुके हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट
LIVE
Background
Bigg Boss 18 Premiere Highlights: बिग बॉस और सलमान खान के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. शो का 18वां सीजन आज से शुरू हो चुका है. सलमान खान के फैंस पहले से ही इस सीजन के आने का इंतजार कर रहे थे.
प्रीमियर होने से पहले शो से जुड़े कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके थे, इसके बाद फैंस में इसका इंतजार और बढ़ चुका था. कई अलग-अलग कंटेस्टें के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. सलमान खान का स्वैग देखने के लिए लोग बेताब हैं.
अलग होने वाला है इस बार का शो
'बिग बॉस 18' का ये सीजन पिछले सीजन से अलग और इंट्रेस्टिंग होने वाला है. शो से जुड़े एक प्रोमो को किसी साई-फाई फिल्म की तरह तैयार किया गया है. जिसमें सलमान 'टाइम का तांडव' की बात करते नजर आ रहे हैं. इस बार का थीम साइंस और फ्यूचर के लिहाज से रखा गया है.
शो का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान अपने ही पास्ट और फ्यूचर वर्जन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. यानी शो के मेकर्स ने इस बार ये कन्फर्म कर दिया है कि शो में टाइम के हिसाब से टेक्नॉलजी को भी ऐड किया गया है. ये शो पूरी तरह से टेक्नॉलजी बेस्ड होने वाला है.
अलग होने वाला है 'बिग बॉस 18' का घर
एक और वीडियो में बिग बॉस के घर की भी झलक दिखाई गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि गार्डेन एरिया में शीशे लगे हुए होंगे जहां कंटेस्टेंट को उनका फ्यूचर दिखेगा. घर को किसी फैंटेसी फिल्म के सेट जैसा तैयार किया गया है, जो घर में रह रहे लोगों और उनकी चाल के हिसाब से खुद को बदलता रहेगा. घर में बनाई गई जेल किसी हॉन्टेड जेल से कम नहीं लग रही, जिसे देख लगता है जैसे सदियों पुराने समय में लौट गए हों.
ऐसी स्थितियों में घर वालों का क्या हाल होगा, ये देखने के लिए लोग अभी से क्रेजी हो रहे हैं. कुल मिलाकर इस बार ऑडियंस को मजेदार मसाला मिलने वाला है.
कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे शामिल
बिग बॉस के 18वें सीजन के कन्फर्म कंटेस्टेंट में से कई नाम सामने आ चुके हैं. इनमें से विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर से लेकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जैसे कई कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं.
इनके अलावा, और कौन-कौन इस शो का हिस्सा बनेंगे ये जानने के लिए प्रीमियर देखते रहिए. चाहत पांडे, शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा भी शो का हिस्सा होंगे.
इसके अलावा, चुम दरांग, आयशा खान, आरफीन और सारा आरफीन खान, मुस्कान बामने, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन और नायरा बनर्जी, जैसे सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा, एलिस कौशिक, आयशा सिंह और हेमा शर्मा भी यहां आ चुकी हैं. वकील गुणरत्न सदावर्ते भी यहां आ चुके हैं.
कहां देख पाएंगे बिग बॉस 18
बिग बॉस का 18वें सीजन आज से यानी 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. हालांकि, अगर आप टीवी के बजाय इसे ऑनलाइन देखने की तैयारी कर रहे हैं, तो भी आप इसे बड़े आराम से अपने फोन पर भी देख सकते हैं. इसके अिए आपको ओटीटी ऐप जियो सिनेमा पर जाना होगा. शो रात 9 बजे से ही यहां भी स्ट्रीम होगा.
और पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान ने शादी को लेकर किया खुलासा, बोले- 'मुझे भगोड़ी चाहिए'
Bigg Boss 18 Premiere Live: 'बिग बॉस 18' के आखिरी सदस्य गधराज की भी हो चुकी है घर में एंट्री
बिग बॉस के घर में 19वें सदस्य गधराज की भी एंट्री हो चुकी है. सलमान ने बताया कि उन्हें लगता है कि इस घर में सबसे समझदार ये जानवर ही होगा.
Bigg Boss 18 Premiere Live: बिग बॉस ने दिखाया फ्यूचर, बताया- एलिस और विवियन बनेंगे टॉप 2 फाइनलिस्ट
सलमान खान ने फ्यूचर भी बता दिया. उन्होंने कहा कि बिग बॉस ने पहले से ही फ्यूचर देख लिया है और मुझे बताया है कि एलिस और विवियन टॉप 2 फाइनलिस्ट होने वाले हैं. जब दोनों कंटेस्टेंट कन्विंस नहीं हुए तो बिग बॉस ने भी हामी भरी.
Bigg Boss 18 Premiere Live: सलमान खान ने बुलाया 18वां कंटेस्टेंट, एलिस कौशिक ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री
एलिस कौशिक एक टीवी एक्ट्रेस हैं. 27 साल की एलिस ने ‘पंड्या स्टोर’ से अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की है. उनको घर-घर में पहचाना जाता है. एलिस ने बताया कि वो इस घर में जीतने वाली हैं. उन्होंने यहां अपनी लाइफ के बुरे दौर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनके पापा उन्हें छोड़कर जा चुके हैं. उन्होंने सुसाइड कर लिया. इसके बाद उनकी मां ने भी उन्हें इस दुनिया में अकेला छोड़ दिया. वो भी दुनिया छोड़कर चली गईं.
View this post on Instagram
Bigg Boss 18 Premiere Live: विवियन को लेकर बिग बॉस ने भविष्यवाणी, बताया फ्यूचर
टाइम के तांडव का डर चाहत की ही तरह विवयन को भी सताने वाला है, क्योंकि बिग बॉस ने विवियन का फ्यूचर बताया है. इसमें ये बताया गया है कि ज्यादातर घरवाले उन्हें घर से बाहर भेजना चाहेंगे क्योंकि वो सबके लिए डर बन जाएंगे.
Bigg Boss 18 Premiere Live: विवियन डिसेना ने ली 17वें कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री
बिग बॉस के घर में एक और सदस्य और टीवी के सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है. इस सदस्य का नाम विवियन डिसेना है. बता दें कि विवियन डिसेना मधुबाला, शक्ति, कसम से, प्यार की एक कहानी और सिर्फ तुम जैसे एक दर्जन से ज्यादा सीरियल्स में दिख चुके हैं.
View this post on Instagram