Bigg Boss 18 Premiere Highlights: 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर, घर आ चुके हैं ये 18 सदस्य, देखें पूरी लिस्ट
Bigg Boss 18 Premiere Highlights: सलमान खान के मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन शुरू हो चुका है. और घर में 18 सदस्य एंट्री ले चुके हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट
बिग बॉस के घर में 19वें सदस्य गधराज की भी एंट्री हो चुकी है. सलमान ने बताया कि उन्हें लगता है कि इस घर में सबसे समझदार ये जानवर ही होगा.
सलमान खान ने फ्यूचर भी बता दिया. उन्होंने कहा कि बिग बॉस ने पहले से ही फ्यूचर देख लिया है और मुझे बताया है कि एलिस और विवियन टॉप 2 फाइनलिस्ट होने वाले हैं. जब दोनों कंटेस्टेंट कन्विंस नहीं हुए तो बिग बॉस ने भी हामी भरी.
एलिस कौशिक एक टीवी एक्ट्रेस हैं. 27 साल की एलिस ने ‘पंड्या स्टोर’ से अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की है. उनको घर-घर में पहचाना जाता है. एलिस ने बताया कि वो इस घर में जीतने वाली हैं. उन्होंने यहां अपनी लाइफ के बुरे दौर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनके पापा उन्हें छोड़कर जा चुके हैं. उन्होंने सुसाइड कर लिया. इसके बाद उनकी मां ने भी उन्हें इस दुनिया में अकेला छोड़ दिया. वो भी दुनिया छोड़कर चली गईं.
टाइम के तांडव का डर चाहत की ही तरह विवयन को भी सताने वाला है, क्योंकि बिग बॉस ने विवियन का फ्यूचर बताया है. इसमें ये बताया गया है कि ज्यादातर घरवाले उन्हें घर से बाहर भेजना चाहेंगे क्योंकि वो सबके लिए डर बन जाएंगे.
बिग बॉस के घर में एक और सदस्य और टीवी के सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है. इस सदस्य का नाम विवियन डिसेना है. बता दें कि विवियन डिसेना मधुबाला, शक्ति, कसम से, प्यार की एक कहानी और सिर्फ तुम जैसे एक दर्जन से ज्यादा सीरियल्स में दिख चुके हैं.
सलमान खान ने 17वें मेंबर को बुलाने के पहले एक खास जानकारी भी दे दी है. उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते 13 अक्टूबर को 'लाफ्टर शेफ' और 'बिग बॉस' का संगम होने वाला है. यानी मजा कई गुना बढ़ने वाला है क्योंकि हंसी का दमदार डोज मिलने वाला है.
हेमा से जब सलमान खान ने पूछा कि उन्हें लोग वायरल भाभी क्यों कहते हैं. तो उन्होंने बताया कि वो एक फंक्शन में गई थीं और 'मेरे हस्बैंड मुझे प्यार नहीं करते' गाने में डांस कर दिया. उसे सोशल मीडिया पर डालते ही वो वायरल हो गया और लोग मुझे वायरल भाभी कहने लगे.
बिग बॉस 18 के घर में हेमा शर्मा आ चुकी हैं. हेमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने दबंग 3 में भी काम किया है. इसके अलावा, वो एक्टिविस्ट भी हैं.
बिग बॉस के घर में गुणरत्न सदावर्ते ने भी एंट्री ले ली है. बता दें कि गुणरत्न सदावर्ते अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आते ही अपनी बेबाकी के कुछ नमूने भी दिखाए, जिन्हें सुनकर सलमान खान हंसने लगे.
गुम है किसी के प्यार में जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आयशा सिंह भी बिग बॉस के घर में आ चुकी हैं. उन्होंने आते ही सलमान से शिकायतें शुरू कर दीं. उन्होंने कहा कि कलर्स टीवी चैनल ने उनकी मम्मी को मनाकर मुझे बुला लिया है.
आरफीन खान ने बिग बॉस के घर में 12वें सदस्य के तौर पर एंट्री ली. वहीं उनके साथ उनकी पत्नी सारा आरफीन खान ने भी एंट्री ले चुकी हैं. आरफीन खान और सारा ने बताया कि वो दोनों यहां माइंड गेम खेलने आए हैं. बता दें कि आरफीन खान लाइफ कोच हैं. उनके बारे में भूमि पेडनेकर और ऋतिक रोशन दोनों ने भी वीडियो भेजकर बिग बॉस के घर में उनकी तारीफ की.
सलमान खान ने मुस्कान बामने को बुलाया और साथ ही अनिरुद्धाचार्य से बातचीत करने लगे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके घर में एक कोयल आ गई है. जो शुरुआत में उन्हें बेहद अच्छी लग रही थी. क्योंकि वो बहुत मीठी आवाज में बोलती थी. लेकिन अब मैं इरिटेट हो चुका हूं. क्योंकि जब मैं काम करके जाता हूं तो उसके उठने का टाइम और मेरे सोने का टाइम होता है. वो बोलती है तो मुझे उस पर गुस्सा आता है कि सोने क्यों नहीं दे रही.
इसके जवाब में अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि कोयल का स्वभाव है बोलने का इसलिए वो अपने टाइम से बोलती है. उन्होंने सलमान को बताया कि आप टाइम से सोया कीजिए. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. हालांकि, सलमान कोयल के बारे में जो भी बात कर रहे थे वो हंसी मजाक में ही कर रहे थे. वो जो कुछ भी बोल रहे थे उसका तरीका बेहद मजाकिया था.
अनुपमा जैसे शो और हसीना पारकर जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं मुस्कान बामने ने भी सलमान खान के घर पर एंट्री ले ली है.
चाहत पांडे को बिग बॉस ने उनका फ्यूचर दिखाया है. उन्होंने बताया कि उन्हें फ्यूचर में जेल में जाना पड़ेगा. लेकिन एक कंडीशन है कि अगर वो उनकी जगह दो लोग ढूंढ लेती हैं जो जेल जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. तो उनकी सजा माफ हो सकती है. इस डर में चाहत घर में आए बाकी सदस्यों को बता रही हैं और मना भी रही हैं ताकि कोई उनकी जगह जेल जाने के लिए तैयार हो जाए. अब तो फ्यूचर ही बताएगा कि फ्यूचर क्या होने वाला है.
शो में फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल की एंट्री भी हो चुकी है. रजत दलाल कई बार वेटलिफ्टिंग के मेडल अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने यहां कैरी मिनाटी से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब कैरी ने उन्हें रोस्ट किया तो मैंने रिएक्शन दिया.
हाल में ही खतरों के खिलाड़ी के विनर बनने के बाद टीवी एक्टर करण वीर मेहरा भी शो में आ चुके हैं. वो शो के 9वें कंटेस्टेंट बनकर यहां आए हैं.
बधाई दो जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अरुणाचल प्रदेश की चुम दरंग की भी शो में एंट्री हो चुकी है. उन्होंने यहां आकर बताया कि उनकी खासियत है कि वो सपने बहुत देखती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यहां आकर वो इसलिए भी खुश हैं कि वो अरुणाचल प्रदेश को रिप्रेजेंट करेंगी.
चाहत पांडे,अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और श्रुतिका अर्जुन के बाद अब शो में 7वीं कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है
शो की छठवीं कंटेस्टेंट श्रुतिका की भी एंट्री हो चुकी है. बता दें कि श्रुतिका अर्जुन मलयालम और तमिल फिल्मों के साथ-साथ साउथ इंडियन टीवी सीरियल्स में भी दिख चुकी हैं. वो एक कॉमेडी शो भी जीत चुकी हैं. श्रुतिका ने बताया कि उन्होंने शो जीतने से पहले 4 फिल्में कीं और चारों फ्लॉप हो गईं. हालांकि, उन्होंने हंसते हुए बेहद सकारात्मक तरीके से अपनी जर्नी के बारे में बताया. वो पूरी तरह खुश नजर आ रही हैं.
अनिरुद्धाचार्य ने जब बग्गा से पूछा कि आपने शादी क्यों नहीं की. इसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि अभी तो ये बच्चे हैं इनकी उम्र सिर्फ 39 साल है. तेजिंदर ने अपनी लव स्टोरी भी बताई. उन्होंने बताया कि कैसे वो जिससे चाहते थे उनसे शादी नहीं हो पाई.
शो में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की भी एंट्री हो चुकी है. वो शो में पांचवें कंटेस्टेंट के तौर पर आए हैं. उन्होंने यहां आकर जेल जाने के एक्सपीरयंस के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वो 4-5 बार तिहाड़ जा चुके हैं. उस हिसाब से इस घर का जेल बहुत अच्छा है.
शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वो खाना बहुत अच्छा बनाती हैं. उन्होंने सलमान को घर में इनवाइट भी कर दिया. उन्होंने कहा कि आपको हर मंडे को घर में आना होगा. जिसे सलमान खान ने खुशी-खुशी एक्सेप्ट कर लिया.
बॉलीवुड में खुदा गवाह, अपराधी और हम जैसी फिल्में दे चुकीं शिल्पा शिरोडकर की भी एंट्री हो चुकी हैं. उन्होंने आते ही सलमान खान के साथ पुराने जमाने की बातें करनी शुरू कर दीं. उन्होंने बताया कि वो 10 फेल हैं. उन्हें बिग बॉस बेहद पसंद था, इसलिए वो यहां आई हैं.
चाहत पांडे के साथ अविनाश मिश्रा और शहजादा धामी तीनों घर के अंदर एंट्री ले चुके हैं और तीनों के बीच कई इंट्रेस्टिंग बातों का सिलसिला और हंसी मजाक शुरू हो चुका है.
चाहत पांडे के तुरंते बाद दूसरे और तीसरे कंटेस्टेंट की भी एंट्री हो चुकी है. अब चाहत का साथ देने के लिए शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा भी आ चुके हैं. दोनों टीवी एक्टर हैं. जहां शहजादा धामी ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखे हैं वहीं अविनाश मिश्रा ने तितली जैसे कई शोज में काम किया है.
अनिरुद्धाचार्य भी बिग बॉस के घर में आ चुके हैं. सलमान खान ने उनका परिचय डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य कहकर कराया. अनिरुद्धाचार्य की एंट्री होते ही शादी-व्याह की बात होनी शुरू हो गई.
अनिरुद्धाचार्य ने न सिर्फ चाहत पांडे की शादी के बारे में बात की बल्कि सलमान खान से भी उनकी शादी के बारे में बातें शुरू कर दीं. माहौल काफी खुशनुमा बन चुका है.
सलमान खान से बात करते हुए चाहत पांडे ने बताया कि वो सेट पर अपने कोएक्टर से कई बार झगड़ा कर लेती थीं. उन्होंने बातों-बातों में अविनाश पांडे का नाम भी ले लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि मैं अपने शो के मेकर्स की ऐसी हीरोइन थी जिन पर उनके मेकर्स को पूरा भरोसा रहता है.
सलमान खान ने चाहत पांडे का भविष्य भी दिखाया, जिसमें उन्हें सलाखें दिखीं. सलमान ने कहा ये आपका फ्यूचर होने वाला है घर में.
पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे की एंट्री हो चुकी है. आते ही उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस दी है. बता दें कि चाहत पांडे एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हमारी बहू, सिल्क, दुर्गा और इश्क में किल दिल जैसे कई शोज किए हैं. चाहत पांडे मध्य प्रदेश से आती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां का सपना था कि मैं टीवी पर आऊं और वो सपना पूरा हो गया है.
सलमान खान शो में बता रहे हैं कि टाइम का तांडव क्या है. वो अपने ही पास्ट और फ्यूचर के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसमें कंटेस्टेंट अपने हाथों की लकीरें बदल सकते हैं.
बिग बॉस शुरू हो चुका है. सलमान खान के इस शो के शुरू होते ही, बिग बॉस अपनी दमदार आवाज में इस घर की खासियत बताते नजर आए. साथ ही, पुरानी यादों में ले गए. यहां बिग बॉस बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे 18 साल का ये सफर पूरा हुआ है.
बिग बॉस से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान के साथ अपने ही अंदाज में हंसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं. वो सलमान खा से उनकी शादी के बारे में बातें भी करते हुए दिख रहे हैं, जिसे सुन सलमान खान ठहाके लगा रहे हैं.
अनिरुद्धाचार्य और सलमान के बीच क्या-क्या हंसी मजाक होने वाला है. ये जानने के लिए आप ये स्टोरी पढ़ सकते हैं.
बिग बॉस का 18वां सीजन इस बार बहुत खास होने वाला है. इस बार वो सब कुछ यहां होगा जो इसके पहले कभी नहीं हुआ था. शो की थीम अलग थी. इसके साथ ही एक और खास चीज होने वाली है यहां.
दरअसल यहां मैक्स भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा. मैक्स शो के कंटेस्टेंट बनने जा रहे एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते का पालतू गधा है. मैक्स का वीडियो सामने आते ही लोगों में क्रेज हाई हो चुका है. थोड़ी ही देर में बिग बॉस से जुड़ी हर पल की खबर आपको मिलेगी, तब तक आप मैक्स से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें.
'बिग बॉस' का 18वां सीजन न सिर्फ अपनी थीम की वजह से बल्कि घर के नए और अलग तरह के डरावने डिजाइन की वजह से भी अनोखा है. कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से घर के अंदर का जो वीडियो शेयर किया गया है, उसे देखकर लग रहा है कि कंटेस्टेंट्स के लिए ये घर बेहद खौफनाक होने वाला है.
यहां गुफाओं के अंदर बनी जेल से लेकर उसमें चक्की जैसी चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है. मतलब साफ है कि इस बार बिग बॉस जेल की चक्की भी पिसवाने वाले हैं. घर से जुड़ी सभी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कलर्स टीवी एक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया गया था. जिसमें सलमान खान के साथ दो सेलेब्स दिख रहे हैं. हालांकि, उनके चेहरे ब्लर किए गए हैं, ताकि एलीमेंट सरप्राइंजिंग लगे जब प्रीमियर हो.
सलमान और बिग बॉस दोनों मिलकर इस प्रोमो में ये बताते नजर आ रहे हैं कि आप इस बार फाइनलिस्ट होंगे. सलमान साथ में ये भी बताते नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस ने सबका फ्यूचर देखने के बाद ये बताया है.
साफ है कि प्रोमो में ही सलमान खान 'टाइम का तांडव' थीम के बारे में थोड़ी-थोड़ी सी हिंट दे रहे हैं कि ये कितना टफ होने वाला है कंटेस्टेंट के लिए. जहां फ्यूचर प्रेडिक्ट करके पहले ही बताया जा सकता है. हालांकि, अभी पूरी तरह से इस थीम के बारे में पता नहीं चला है. ये तभी पता चलेगा जब प्रीमियर शुरू होगा.
बैकग्राउंड
Bigg Boss 18 Premiere Highlights: बिग बॉस और सलमान खान के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. शो का 18वां सीजन आज से शुरू हो चुका है. सलमान खान के फैंस पहले से ही इस सीजन के आने का इंतजार कर रहे थे.
प्रीमियर होने से पहले शो से जुड़े कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके थे, इसके बाद फैंस में इसका इंतजार और बढ़ चुका था. कई अलग-अलग कंटेस्टें के नामों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. सलमान खान का स्वैग देखने के लिए लोग बेताब हैं.
अलग होने वाला है इस बार का शो
'बिग बॉस 18' का ये सीजन पिछले सीजन से अलग और इंट्रेस्टिंग होने वाला है. शो से जुड़े एक प्रोमो को किसी साई-फाई फिल्म की तरह तैयार किया गया है. जिसमें सलमान 'टाइम का तांडव' की बात करते नजर आ रहे हैं. इस बार का थीम साइंस और फ्यूचर के लिहाज से रखा गया है.
शो का एक और प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान अपने ही पास्ट और फ्यूचर वर्जन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. यानी शो के मेकर्स ने इस बार ये कन्फर्म कर दिया है कि शो में टाइम के हिसाब से टेक्नॉलजी को भी ऐड किया गया है. ये शो पूरी तरह से टेक्नॉलजी बेस्ड होने वाला है.
अलग होने वाला है 'बिग बॉस 18' का घर
एक और वीडियो में बिग बॉस के घर की भी झलक दिखाई गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि गार्डेन एरिया में शीशे लगे हुए होंगे जहां कंटेस्टेंट को उनका फ्यूचर दिखेगा. घर को किसी फैंटेसी फिल्म के सेट जैसा तैयार किया गया है, जो घर में रह रहे लोगों और उनकी चाल के हिसाब से खुद को बदलता रहेगा. घर में बनाई गई जेल किसी हॉन्टेड जेल से कम नहीं लग रही, जिसे देख लगता है जैसे सदियों पुराने समय में लौट गए हों.
ऐसी स्थितियों में घर वालों का क्या हाल होगा, ये देखने के लिए लोग अभी से क्रेजी हो रहे हैं. कुल मिलाकर इस बार ऑडियंस को मजेदार मसाला मिलने वाला है.
कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे शामिल
बिग बॉस के 18वें सीजन के कन्फर्म कंटेस्टेंट में से कई नाम सामने आ चुके हैं. इनमें से विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर से लेकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जैसे कई कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बने हैं.
इनके अलावा, और कौन-कौन इस शो का हिस्सा बनेंगे ये जानने के लिए प्रीमियर देखते रहिए. चाहत पांडे, शहजादा धामी और अविनाश मिश्रा भी शो का हिस्सा होंगे.
इसके अलावा, चुम दरांग, आयशा खान, आरफीन और सारा आरफीन खान, मुस्कान बामने, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन और नायरा बनर्जी, जैसे सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा, एलिस कौशिक, आयशा सिंह और हेमा शर्मा भी यहां आ चुकी हैं. वकील गुणरत्न सदावर्ते भी यहां आ चुके हैं.
कहां देख पाएंगे बिग बॉस 18
बिग बॉस का 18वें सीजन आज से यानी 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. हालांकि, अगर आप टीवी के बजाय इसे ऑनलाइन देखने की तैयारी कर रहे हैं, तो भी आप इसे बड़े आराम से अपने फोन पर भी देख सकते हैं. इसके अिए आपको ओटीटी ऐप जियो सिनेमा पर जाना होगा. शो रात 9 बजे से ही यहां भी स्ट्रीम होगा.
और पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान ने शादी को लेकर किया खुलासा, बोले- 'मुझे भगोड़ी चाहिए'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -