Alice Kaushik Marriage Proposal: पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस एलिस कौशिक इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं. इस शो में उन्होंने बताया था कि वो कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं और कंवर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि, कंवर ने इसे लेकर इंकार किया था. इसके बाद कंवर का बयान विवादों में आ गया. सलमान खान ने बिग बॉस के घर में इस मुद्दे को उठाया भी था. अब कंवर ने इस पर रिएक्ट किया है. 


कंवर ने किया रिएक्ट


कंवर ने कहा, 'मैं बार बार इसे लेकर सफाई नहीं दे सकता. मैं एलिस को सपोर्ट करता हूं. यूजर्स के कमेंट को लेकर उन्होंने कहा- लोग हर बात अपने तरीके से सोचते हैं और कमेंट करते हैं. वो दुनिया का काम है, तवा गरम था और रोटी सेंकने आ गए. वो प्रोमो देखकर कमेंट करते हैं और वो समझते नहीं हैं कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं.'


आगे कंवर ने कहा- 'जिसे भी कोई शक है, वो मुझे कॉल करके पूछ सकता है. मुझे नहीं लगता कि जिसे मैं जानता नहीं उसे मुझे सफाई देने की जरुर है. जब चीजें अच्छी होती हैं तो लोग नहीं पूछते हैं? तो जब कुछ और हुआ है तो क्यों बात बढ़ाई जा रही  है. मैंने जो कहा है मुझे पता है उसके बारे में. मैं सफाई देने में अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करूंगा.' 


पंड्या स्टोर में नजर आए थे कंवर


बता दें कि कंवर और एलिस ने शो पंड्या स्टोर में काम किया था. इस शो में दोनों पति-पत्नी के रोल में थे. उनके कैरेक्टर का नाम रावी और शिवा था. यहीं से उनके बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. इस शो के बाद भी दोनों साथ हैं और रिलेशनशिप में हैं.


ये भी पढ़ें- Shruti Haasan on father Kamal Haasan: 'कमल हासन मेरे पापा नहीं हैं', क्यों लंबे समय तक डेंटिस्ट को अपना पिता बताती थी श्रुति हासन?