Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 काफी अटेंशन ग्रैब कर रहा है. कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट में बने रहने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं. शो में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चाहत जैसे स्टार्स चर्चा में बने हुए हैं. शो में दोस्ती हर पल बदलती नजर आ रही हैं. शो के बाहर कंटेस्टेंट्स की फैमिली भी उन्हें पूरी तरह सपोर्ट कर रही है.
करणवीर ने विवियन की फैमिली को लेकर कहा ये
बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा गया कि करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर बातचीत कर रहे थे. शिल्पा ने विवियन से कहा कि अगर उन्होंने मेंटर बनने की जिम्मेदारी ली है तो उन्हें फेयर रहना चाहिए. तो विवियन कहते हैं कि उन्होंने किसी की जिम्मेदारी नहीं ली है. फिर करणवीर कहते हैं कि वो विवियन से अलग से बात करना चाहते हैं. लेकिन विवियन मना कर देते हैं. बाद में विवियन और करण के बीच में बातचीत होती है, जिसमें करणवीर कहते हैं कि विवियन को फेयर रहना चाहिए क्योंकि उनकी फैमिली भी देख रही होगी. तो विवियन कहते हैं कि करणवीर हमेशा परिवार को बीच में घसीटते हैं.
विवियन की पत्नी का पोस्ट वायरल
अब विवियन की पत्नी नौरेन ने इसे लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- मैं ये करणवीर मेहरा से ये कहना चाहती हूं कि हमें (विवियन के परिवार) को घसीटना बंद करें. हम विवियन को देख रहे हैं और उन पर गर्व करते हैं, उन्हें प्यार करते हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. प्लीज करणवीर आप खुद पर और गेम पर फोकस करिए. फेयर खेलिए.
इसके अलावा उन्होंने लिखा- करणवीर को कोई चुगली करने के लिए अवॉर्ड दे. मतलब विवियन अच्छे करे तो वो दोस्त और बुरा करे तो मैं उसे जानता नहीं.
बता दें कि विवियन को शो मधुबाला, प्यार की ये एक कहानी, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की, सिर्फ तुम जैसे शोज किए हैं.