Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने उठाए सवाल, विवियन डीसेना को भी खूब सुनाई खरी-खोटी, देखें प्रोमो
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार के लेटेस्ट प्रोमो सामने आए हैं. इनमें सलमान खान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते पर बात करते दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने विवियन के गेम पर भी सवाल किए हैं.
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' हर रोज दिलचस्प होता जा रहा है. लेकिन घरवालों के रिश्ते की पेचीदगियां दर्शकों को उलझा रही हैं. ऐसे में शो के होस्ट सलमान खान अपकमिंग एपिसोड में कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं. सलमान खान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच चल रही हलचल पर सवाल उठाएंगे, वहीं विवियन डीसेना को भी खूब खरी-खोटी सुनाएंगे.
दरअसल 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार के दो लेटेस्ट प्रोमो सामने आए हैं. पहले प्रोमो में सलमान खान ईशा सिंह और अवनाश मिश्रा के रिश्ते पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. वे उनके खुलकर अपने रिश्ते पर ना बात करने को लेकर उनपर भड़कते दिखाई देते हैं. सलमान कहते हैं- 'टीवी पर बहुत सी चीजें दिखाई देती हैं. आपका अट्रैक्शन, फ्लर्टिंग और सामने का रिस्पॉन्य भी बहुत क्लियरली दिखता है. तो ये झिझक क्यों.'
View this post on Instagram
ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने उठाए सवाल
सलमान खान के सवाल अविनाश कहते हैं- सॉफ्ट कॉर्नर है. वहीं ईशा कहती हैं- 'मैं बहुत अच्छा दोस्त मानती हूं. तो आप अविनाश को इतना अटेंशन क्यों देती हैं और उनसे अटेंशन मांगती भी हैं. सलमान आगे बताते हैं कि ईशा की मां ने बताया है कि उन्होंने इससे पहले अपनी बेटी को कभी किसी लड़के के इतना करीब जाते नहीं देखा है.'
View this post on Instagram
विवियन डीसेना के गेम पर भड़के सलमान खान
एक दूसरे प्रोमो में सलमान खान विवियन डीसेना की क्लास लगाते दिखाई देते हैं. सलमान कहते हैं- 'विवियन इस घर में आपके कभी कोई सही मुद्दे थे ही नहीं. आपका एक ही मुद्दा है कि विवियन की कॉफी. आजतक आपने ये लाइन खुद के बारे में नहीं सुनी होगी. आपको पता है कि विवियन हीरो की तरह नजर नहीं आया. विवियन की इस घर में जरूरत ही महसूस नहीं हो रही है.'
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने जेल से रिहा होने के बाद दिया पहला बयान, कहा- 'जान को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते'