Bigg Boss 18: बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, नए सीजन में होगा टाइम का तांडव
Bigg Boss 18: बिग बॉस का सीजन 18 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. जिसे देखकर लग रहा है कि कंटेस्टेंट की क्लास लगने वाली है.
Bigg Boss 18: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो एक बार फिर वापस आ रहा है. बिग बॉस का सीजन 18 आने वाला है और एक बार फिर आपको टीवी पर लड़ाई झगड़े हल्ला-गुल्ला देखने को मिलने वाला है. पूरे साल लोग बिग बॉस के नए सीजन का इंतजार करते हैं. अब बस कुछ ही दिनों में अठारहवां सीजन शुरू हो जाएगा. इस बार के बिग बॉस की थीम कुछ और ही है. जिसके बारे में सलमान खान ने प्रोमो में हिंट दे दी है. प्रोमो देखने के बाद लग रहा है कि कुल मिलाकर एक बार फिर घरवालों की क्लास बिग बॉस लगाते हुए नजर आएंगे.
बिग बॉस टीवी की हाइएस्ट टीआरपी गेन करने वाला शो है. शो में हर साल कोई न कोई ऐसा कंटेस्टेंट आता है जो भरपूर टीआरपी देता है. इस बार बिग बॉस के घर में टाइम का तांडव होने वाला है.
ऐसा है प्रोमो
कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोमो शेयर किया है. जिसमें सलमान खान की आवाज सुनाई दे रही है और बिग बॉस की आंख टाइम में घूमती नजर आ रही है. सलमान खान कहते हैं- 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव.' पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश जब टाइम का तांडव लेकर आएंगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं?
View this post on Instagram
फैंस हुए एक्साइटेड
प्रोमो देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं. वो प्रोमो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चलो 2-3 महीने का एंटरटेनमेंट फिक्स. वहीं दूसरे ने लिखा- बस छपरी को मत लाना. एक ने लिखा- इस बार तगड़ी टीआरपी आने वाली है.
रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 18 में इस साल शामिल होने के लिए कुछ नाम सामने आए हैं. जिसमें निया शर्मा, सुरभि ज्योति, धीरज धूपर, सुनील कुमार और मिस्टर फैजू का नाम शामिल है. अभी तक फिक्स सभी के नाम सामने नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दी थी 600 करोड़ की प्रॉपर्टी, अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ अकेली लड़ने पर मिला था बड़ा अवॉर्ड