Bigg Boss 18: दलजीत कौर से लेकर डॉली चायवाला तक, सलमान खान के शो में धमाल मचाएंगे ये स्टार्स? यहां देखें नाम
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' 5 अक्टूबर को प्रीमियर होने वाला है. हाल ही में एक नए अपडेट से पता चला है कि 'बिग बॉस 18' अक्टूबर के पहले शनिवार को लॉन्च होने वाला है.
![Bigg Boss 18: दलजीत कौर से लेकर डॉली चायवाला तक, सलमान खान के शो में धमाल मचाएंगे ये स्टार्स? यहां देखें नाम bigg boss 18 pemiere date know contestants list dalljiet Kaur dolly Chaiwala Approached for salman khan show as per reports Bigg Boss 18: दलजीत कौर से लेकर डॉली चायवाला तक, सलमान खान के शो में धमाल मचाएंगे ये स्टार्स? यहां देखें नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/da5cefbb2eead09c0d542947f8b803f61723091116639618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 18 Contestants List: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खत्म होने के बाद से ही अब दर्शकों को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' को देखने का बेसब्री से इंतजार है. शो के शुरू होने से लेकर कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम तक, फैंस हर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बेताब है. हाल ही शो में जाने वाले पहले कंटेस्टेंट के तौर पर शोएब इब्राहिम का नाम सामने आया था, लेकिन एक्टर ने साफतौर पर मना कर दिया है कि ये महज अफवाह है और वो शो में नहीं जा रहे हैं. ये तो कंफर्म है कि हर बार की तरह बिग बॉस के सीजन 18 को भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं.
सलमान खान के शो में धमाल मचाएंगे ये स्टार्स?
रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस 18' 5 अक्टूबर को प्रीमियर होने वाला है. हाल ही में एक नए अपडेट से पता चला है कि 'बिग बॉस 18' अक्टूबर के पहले शनिवार को लॉन्च होने वाला है. हालांकि अभी तक किसी भी डेट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं शो में जाने वाले कंटेस्टेंट की बात करें तो अभी कई स्टार्स से संपर्क किया जा रहा है. हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट रहीं पायल मलिक ने अपने व्लॉग में कहा था कि उनके पति की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया है.
View this post on Instagram
इसी के साथ 'बिग बॉस 18' में जाने को लेकर अभी तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब इब्राहिम और दलजीत कौर का नाम शामिल हैं. सोशल मीडिया सेंशेशन स्टार्स में अभिषेक मल्हान, मिस्टर फैसु, दीपिका आर्य, डॉली चायवाला, मैक्सटर्न और ठगेश जैसे नामों के 'बिग बॉस 18' में शामिल होने की खबरें आई हैं. इसके अलावा 'स्प्लिट्सविला 15' के कंटेस्टेंट कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी और सिवेत तोमर जैसे कुछ रियलिटी शो सितारों के नाम भी शामिल हैं.
शो में कई पॉपुलर सेलेब्स आएंगे नजर
रिपोर्ट के अनुसार 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आए शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और अदनान शेख का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि इन सभी नामों को लेकर कोई कंफर्म पुष्टि नहीं की गई है. मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है. बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस हमेशा विवादों में रहा है. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट की बीच की लड़ाई और कॉन्ट्रोवर्सी खूब चर्चा में आती है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' की बात करें तो इस शो की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम की है. एक्ट्रेस ने न केवल ट्रॉफी बल्कि 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है.
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan के लिए ऑन स्क्रीन पति ने मांगी दुआ,बोले- 'वो बहुत बहादुर है...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)