Bigg Boss 18: श्रुतिका ने विवियन का उड़ाया मजाक, रजत ने अविनाश को दी धमकी, बोले- गाल पर भी जोर से पड़ेगा
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में खूब बवाल देखने को मिल रहा है. शो में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच में खूब झगड़ा हुआ. रजत दलाल ने अविनाश को धमकाया भी.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है. शो में दो वाइल्ड कार्ड दिग्विजय राठी और कशिश कपूर नजर आए. शो में आते ही दोनों ने हंगामा मचा दिया. दोनों के बीच में झगड़ा भी हुआ. वहीं जब विवियन ने सभी को घर के काम बांटते हैं तो दिग्विजय वॉशरूम करने से मना कर देते हैं. इसके बाद विवियन और दिग्विजय के बीच में तकरार होती है.
वहीं चाहत भी काम करने से मना कर देती हैं. चाहत विवियन पर भेदभाव का आरोप लगाती हैं. इसी दौरान अविनाश और रजत के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली. दोनों कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आए.
रजत ने अविनाश को धमकाया
झगड़े के दौरान अविनाश को रजत ने धमकी दी. उन्होंने कहा- अगर ना हो कॉन्ट्रैक्ट तो बाहर गाल पर भी जोर से पड़ेगा. वहीं शो में श्रुतिका को विवियन का मजाक उड़ाते हुए भी देखा गया.
श्रुतिका ने उड़ाया विवियन का मजाक
बता दें कि शो में श्रुतिका और विवियन के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली, लेकिन फिर लगातार लड़ाई और बहस भी होने लगी. श्रुतिका को विवियन रूड लगते हैं. कशिश कपूर के साथ बातचीत में श्रुतिका विवियन का मजाक उड़ाती नजर आईं. उन्होंने कहा कि किया कि एक्टर खुद को बहुत बड़ा स्टार समझते हैं और ज्यादा स्टारडम होने का दावा करते हैं.
View this post on Instagram
कशिश ने कहा- अगर एक राजा को बोलना पड़ा वो राजा, तो वो राजा नहीं है. फिर मजाक उड़ाते हुए श्रुतिका ने कहा- यहां तो सुपरस्टार बन के बाथरूम ही साफ कर रहा है. इसके बाद दोनों हंसने लगती हैं.
ईशा और कशिश के बीच भी बहस
इसके अलावा ईशा और कशिश के बीच में बहस देखने को मिलेगी. कशिश ईशा को इंसिक्योर बोलेगी. नहीं ईशा भी कशिश को खरी-खरी सुनाएगी. आने वाले दिनों में ईशा और कशिश के बीच और कौनसी तकरार होती है ये देखना होगा.
ये भी पढ़ें- Nia Sharma का बॉयफ्रेंड को लेकर छलका दर्द, बोलीं- मुझसे कोई प्यार नहीं करता