Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है और इस शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. वहीं 19वें प्रतियोगी के रूप में एक गधे जिसका नाम ‘गधराज’ बताया गया है को भी शामिल किया गया है. इस पर दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स आया है. वहीं पेटा इंडिया ने शो में एक जानवर को लाने पर आपत्ति जताई है. जानवरों के हितों की रक्षा करने वाले संगठन पिपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने सलमान खान और मेकर्स को चिट्टी लिखकर अपील की है कि वे शो में जानवरों को प्रॉप की तरह इस्तेमाल ना करें.
PETA ने सलमान खान को लिखी चिट्ठी
PETA के एडवोकेसी एसोसिएट शौर्य अग्रवाल ने सलमान खान को संबोधित करते हुए एक लेटर लिखा है. पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि लोग बिग बॉस 18 के घर में गधराज को रखने से काफी परेशान हैं. इसमें लिखा है, "हमारे पास जनता के उन सदस्यों की शिकायतों की बाढ़ आ रही है जो बिग बॉस के घर में एक गधे को रखने से बहुत परेशान हैं. उनकी चिंताएं वैलिड हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए."
सलमान खान को लिखे गए लेटर में एक्टर से गधराज को पेटा इंडिया को सौंपने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की जोरदार अपील की गई है. लेटर में इस बात पर जोर दिया गया है कि प्रतियोगियों में से एक, गुणरत्न सदावर्ते ने गधे को घर में पेश किया. इसके अलावा लेटर में ये भी कहा गया है कि शो के सेट पर किसी जानवर का इस्तेमाल कोई 'हंसी की बात' नहीं है. बता दे कि बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ही गधराज की देखभाल कर रहे हैं.
बिग बॉस 18 में हुआ पहला नॉमिनेशन टास्क
वहीं बीते एपिसोड में बिग बॉस 18 का पहला नॉमिनेशन टास्क भी हुआ. इसी के साथ इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं. इनमें करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने और गुणरत्न सदावर्ते का नाम शामिल है.
बता दें कि इस बार शो में मुस्कान बामने, चुम दरांग, हेमलता शर्मा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, गुणरत्न सदावर्ते, निर्रा बनर्जी, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन राज, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक और अरफीन खान बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- रतन टाटा के निधन से सदमे में हैं एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल, लिखी रुला देने वाली पोस्