'21 लाख का इनाम दूंगी, अगर बेटी का बॉयफ्रेंड...', बिग बॉस मेकर्स पर बरसीं चाहत पांडे की मां, दिया ओपन चैलेंज
Bigg Boss 18: संडे के एपिसोड में सलमान खान ने एक केक संग चाहत की तस्वीर दिखाकर एक्ट्रेस के सीक्रेट रिश्ते का खुलासा किया था. वहीं अब चाहत की मां ने इसे लेकर बिग बॉस मेकर्स पर निशाना साधा है.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सलमान खान का ये मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो अपने हाई-ऑक्टेन ड्रामा के चलते दर्शकों का दिल जीत रहा है. जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, शो में भी नए-नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में फैमिली वीक रखा गया था. जिसने शो को और ज्यादा मसालेदार बना और दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा.
इस दौरान शो की कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां ने दावा किया था कि उनकी बेटी चाहत ने न तो किसी को डेट किया है और न ही करेगी, और उनकी इच्छा के मुताबिक ही वह शादी करेगी. वहीं वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने चाहत के 'सीक्रेट बॉयफ्रेंड' का खुलासा कर दिया. इसके बाद पांडे की मां ने चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढकर लाने का बिग बॉस को ओपन चैलेंज दे डाला है.
चाहत की मां ने केक के साथ एक्ट्रेस की तस्वीर की बताई सच्चाई
बता दें कि सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में चाहत की एक सेल्फी दिखाई थी, जहां एक्ट्रेस 5 साल की एनिवर्सरी केक के साथ फोटो क्लिक कराती नजर आ रही थीं. इसके बाद अविनाश ने कहा कि उनके पिछले शो में हर कोई चाहत के रिश्ते के बारे में जानता था क्योंकि रोजाना कई गिफ्ट आते थे. चाहत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया और अब उनकी मां ने इस तस्वीर का सच बताया है. दरअसल चाहत की मां ने एक वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि चाहत ने अपने एक कलिग की शादी की सालगिरह की वजह से केक ऑर्डर किया था.
चाहत की मां ने बताया कि एक शो में पर्दे के पीछे अस्सी लोग काम करते हैं और कई दिन, जन्मदिन या सालगिरह होती हैं. इसलिए उनकी बेटी ने किसी और के लिए केक ऑर्डर किया. अगर उनकी बात होती तो रिश्तों के बारे में कुछ बताया होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.' बीबी निर्माताओं ने तस्वीर के साथ मेन्यूप्लेट किया आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट इसे इस्तेमाल किया.
View this post on Instagram
चाहत की मां ने बिग बॉस मेकर्स को दिया खुला चैलेंज
चाहत की मां ने बिग बॉस 18 के मेकर्स को खुला चैलेंज भी दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बिग ब़ॉस चाहत के बॉयफ्रेंड की तस्वीर या नाम ढूंढकर लाते हैं तो वो उन्हें 21 लाख रुपये का इनाम देंगी.
View this post on Instagram
चाहत पांडे की मां बोली थीं कि बेटी कभी किसी को डेट नहीं करेगी
बता दें कि चाहत पांडे की मां जब बिग बॉस के घर पहुंची थीं तो उन्होंने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को खूब भला-बुरा सुनाया था और दावा किया था कि वे अक्सर चाहत के बारे में निगेटिव बातें करते हैं. उन्होंने चाहत के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद अविनाश को 'वुमनाइजर' कहा था. उन्होंने ये भी क्लियर किया था कि उनकी बेटी ने ना किसी को डेट किया है और ना करेगी और अगर वे उसकी किसी अंधे से भी शादी कर देंगी तो वो कर लेगी.