Bigg Boss 18: बिग बॉस का 18वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में है. सलमान खान के इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो के ग्रैंड फिनाले में बस पांच दिन बचे हैं.19 जनवरी को बिग बॉस 18 के विनर के नाम की अनाउंसमेंट हो जाएगी. शो में फिलहाल करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, चुम, शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रहे हैं.  इसी के साथ सीजन 18 की चमचमाती ट्रॉफी और ग्रैंड फिनाले का टाइम भी मेकर्स ने रिवील कर दिया है.


बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने विनर को दी जाने वाली ट्रॉफी की पहली झलक दिखा दी है. इस बार की ट्रॉफी सीजन 17 के मुकाबले ज्यादा बड़ी और खूबसूरत दिख रही है. सीजन 18 की ट्रॉफी ज्यादा चमचमाती हुई नजर आ रही है. जिस पर दो बड़े बी के सिंबल बने हैं और नीचे विनर- बिग बॉस 18 लिखा हुआ है. इस ट्रॉफी का हकदार कौन बनता है ये तो ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा. फिलहाल फैंस बिग बॉस 18 के विनर की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


 






बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कब होगा? 
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले को फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी कर शो के ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइम रिवील कर दिया है. जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस 18 का फिनाले एपिसोड 19 जनवरी को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. फैंस ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान इस बार किस कंटेस्टेंट का विनर के तौर पर हाथ उठाएंगे. 


 





बिग बॉस 18 के विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी? 
बिग बॉस 18 के विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिलेंगे. फिलहाल बिग बॉस के घर में 7 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. फिनाले से पहले किन दो कंटेस्टेंट का सफर खत्म होगा और कौन टॉप 5 में पहुंचेंगे ये जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. 


ये भी पढ़ें:-Fateh Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई सोनू सूद की 'फतेह', चौथे दिन ही लाखों में सिमटी कमाई