Bigg Boss 18: गुफाएं भी है, हवामहल भी है... प्राचीन काल की थीम पर है बिग बॉस 18 का घर, इनसाइड झलक देख हैरान रह जाएंगे
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स ने अब इस रियलिटी शो के घर की इनसाइड झलक भी शेयर कर दी है जो हैरान कर देने वाली है.
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के प्रीमियर में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. 6 अक्टूबर को इस मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो का आगाज हो जाएगा. वहीं फैंस ये जानने के लिए भी बेताब है कि इस बार बिग का घर कैसा होने वाला है. ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस 18 का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में बिग बॉस 18 के घर के इंटीरियर की झलक मिल गई है.
बिग बॉस के घर की इनसाइड झलक आई सामने
हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर का इंटीरियर शो की थीम के मुताबिक रखा गया है. दरअसल इस बार शो की थीम टाइम का तांडव है इसलिए घर को आर्टिस्टिक तरीके से बनाया गया है. थीम के मुताबिक घर में गुफाओं से लेकर, हवा महल का लुक तक देखने को मिलेगा. इस सीजन में जेल भी हैं और जेल को गुफा जैसा बनाया गया है. वहीं इस बार का लिविंग रूम काफी प्राचीन टाइप का लग रहा है जिसमें घंटियां भी लगी हुई है और खास बात ये है कि लिविंग रूम में एक नहीं बल्कि दो टीवी लगाए गए हैं.
दो पार्ट में डिवाइड किया गया है गार्डन एरिया
घर के गार्डन एरिया को इस बार दो पार्ट में डिवाइड किया गया है. मेन गार्डन एरिया और पूलसाइड एरिया. दोनों को अलग करते हुए एक सुंदर झरना है. पूरे आउटसाइट एरिया में एक ट्रेडिशनलटच दिया गया है जो एनशियंट वाइब भी देता है.
View this post on Instagram
लिविंग रूम है काफी बड़ा
बिग बॉस 18 के घर का लिविंग रूम काफी बड़ा, जिसमें अलग-अलग कोने हैं जहां कंटेस्टेंट बैठ सकते हैं और गपशप करसकते हैं. बालकनी पूरे लिविंग रूम का हाईलाइट है. यहां जगह-जगह सोफे रखे गए हैं और सिटिंग अरेंजमेंट देखकर ऐसा लग रहा कि मेकर्स का मकसद कंटेस्टेंट्स को छोटे, अलग ग्रुप बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
बिग बॉस 18 में गुफा जैसी जेल बनाई गई है
इस सीज़न में, बिग बॉस 18 के घर में जेल एरिया को फिर से इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसे एक गुफा जैसा डिज़ाइन किया गया है. जेल में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट के लिए यहां बेड और और कंबल जैसी बेसिक फैसिलीटी होंगी. जेल में एक टेलीफोन भी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न में कितने प्रतियोगी जेल में पहुंचेंगे
वहीं घर की दीवारों पर कईं पेंटिंग्स लगाई गई हैं जो रंग भी बदलती दिखेंगी. बता दे कि बिग बॉस 18 के घर को हर साल की तरह इस बार भी ओमांग कुमार और उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया है. वहीं घर की इनसाइड झलक देखने के बाद फैंस अब शो के ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पजेसिव और इनसिक्योर थीं Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो इतना हैंडसम था कि...'