Bigg Boss 18: 'वीकेंड का वार' में शिल्पा शिरोडकर-करणवीर मेहरा पर भड़के सलमान खान, कहा- 'बर्दाश्त करने की एक हद होती है'
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो में जिसमें सलमान खान शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा को खरी-खोटी सुनाते नजर आए हैं. प्रोमो में करण शिल्पा को अपना दोस्त मानने से इनकार करते भी दिखाई दिए हैं.

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के घर में हर रोज एक नया घमासान देखने को मिल रहा है. इस वीकेंड के वार में और भी हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिलने वाला है. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान वीकेंड का वार में शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की क्लास लेते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में सलमान खान दोनों कंटेस्टेंट्स को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं.
सलमान खान कहते हैं- 'शिल्पा आपके रिश्तों का जो कंफ्यूजन है, आपके फेवरेट करण है या विवियन हैं. करण बर्दाश्त करने की एक हद होती है और मुझे लगता है वो खत्म होने जा रही है. ये जो शिल्पा का फैसला था ये ईशा के सपोर्ट में ज्यादा था या करण के खिलाफ? शिल्पा के इस फैसले से करण ने बहुत निराशा महसूस की क्योंकि एक और बार शिल्पा ने उन्हें बिल्कुल वक्त पर धोखा दे दिया.'
#WeekendKaVaar Promo - Salman schools Shilpa Shirodkar and Karanveerpic.twitter.com/eABgV7KbHR
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 29, 2024
'मैं उनको दोस्त नहीं मानूंगा'
प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान की बातों पर जवाब देते हुए करणवीर मेहरा ने कहा कि वे अब शिल्पा शिरोडकर को अपना दोस्त नहीं मानते. उन्होंने कहा- 'उनके (शिल्पा के लिए) लिए उनका वर्ड ऊपर था, ग्रेटिट्यूड ऊपर था. अगर वो दोस्ती ऊपर नहीं रख रही हैं तो मैं भी उनको दोस्त नहीं मानूंगा.'
'बिग बॉस का घर एक मंदिर है क्योंकि...'
सलमान खान आगे कहते हैं- 'आप दोनों एक रेस में हो, महान बनने की रेस में. ये जो माइंड सेट है आपका कि दिखा दूंगा और फिर आप उसपर टिक नहीं पाते कि चलो छोड़ो जाने दो यार. अगर आपको इसमें दिलचस्पी नहीं है तो आप गलत शो में हैं.' वहीं शिल्पा कहती हैं कि उन्हें बहुत सी चीजें बुरी लगती हैं और वे करण से उस पर बात भी करती हैं. शिल्पा शिरोडकर की बात सुनकर सलमान खान आखिर में कहते हैं- देवी देवता देवी, बिग बॉस का घर एक मंदिर है क्योंकि यहां एक देवी और एक देवता हैं.
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 200 मिनट की फिल्म से हटाए गए ये सीन, बदले जाएंगे कई शब्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

