Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के शो में शामिल होंगी बॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस, श्रद्धा कपूर से है खास कनेक्शन
Bigg Boss 18: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' अब जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. हाल ही में शो को लेकर खबर सामने आई है कि इसमें श्रद्दा कपूर की मौसी भी हिस्सा लेने वाली हैं.
![Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के शो में शामिल होंगी बॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस, श्रद्धा कपूर से है खास कनेक्शन Bigg Boss 18 Shraddha Kapoor aunt Padmini Kolhapure can be a part of Salman Khan show Bigg Boss 18 Update: सलमान खान के शो में शामिल होंगी बॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस, श्रद्धा कपूर से है खास कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/22/52cf7df22280a248acd8ce686b1221501727006409452276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 18 Update: टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग-बॉस 18’ को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है. हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें शो की थीम का खुलासा हुआ. इसके बाद फैंस में शो देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं इसी बीच खबर सामने आई है कि सलमान खान के इस शो में हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज एक्ट्रेस भी शामिल होने वाली हैं. जिनका श्रद्धा कपूर से खास रिश्ता है.....
शो में शामिल होंगी श्रद्धा कपूर की मौसी
बिग बॉस 18 को लेकर हर दिन एक नई अपडेट सामने आ रही है. अभी तक शो में शामिल होने के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. खबरों के अनुसार सलमान खान के शो पर श्रद्धा कपूर की मौसी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे भी बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं.
View this post on Instagram
पद्मिनी कोल्हापुरे ने इन फिल्मों में किया है काम
रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स ने पद्मिनी कोल्हापुरे को अप्रोच किया है. वहीं एक्ट्रेस ने शो में जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि पद्मिनी कोल्हापुरे ने 70-80 के दशक में पॉपुलर रही हैं. जिन्होंने राजेश खन्ना , ऋषि कपूर से लेकर अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘हम हैं लाजवाब’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, का नाम शामिल है.
क्या होगी बिग बॉस 18 की थीम?
बता दें कि शो की थीम हर साल से इस बार काफी अलग होने वाली है. शो के प्रोमो के अनुसार इसकी थीम टाइम ट्रैवल पर बेस्ड है. शो के इस सीजन के लिए धीरज धूपर, करम राजपाल, करणवीर मेहरा समेत कई कंटेस्टेट्स का नाम सामने आ चुका है.
वहीं खबर ये भी है कि टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ‘बिग-बॉस 18’ की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. जोकि इन दिनों कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)