Bigg Boss 18 में इस हफ्ते होगा ट्रिपल इविक्शन, दिग्विजय राठी के बाद ये दो कंटेस्टेंट भी हुए Salman Khan के शो से बाहर
Bigg Boss 18 Update: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खबरों के अनुसार दिग्विजय राठी के बाद शो से दो और कंटेस्टेंट आउट हो गए हैं.
Bigg Boss 18 Triple Eviction: सलमान खान के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में शो में मिडवीक इविक्शन हुआ. जिसमें दिग्विजय राठी घर से बेघर हो गए. वहीं खबर है कि इस हफ्ते शो में ट्रिपल इविक्शन होगा. जिसके अनुसार दिग्विजय के बाद अब दो और कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए है.
दिग्विजय के बाद शो से आउट होंगे ये कंटेस्टेंट
दरअसल ये जानकारी ‘बिग बॉस’ के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 'ताजा खबर' के अनुसार अब दिग्विजय राठी के बाद एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी शो से बाहर होंगे. इन दोनों कंटेस्टेंट ने शो में कुछ वक्त पहले ही बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी. जानकारी के अनुसार इन दोनों को दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं. यही वजह है कि अब एडिन और यामिनी शो से बाहर होने वाली हैं. हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुई.
View this post on Instagram
सलमान के साथ वीकेंड के वार में दिखेंगे दिग्विजय
बता दें कि वीकेंड के वार में सलमान खान चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. दोनों की क्लास दिग्विजय राठी के इविक्शन की वजह से लगने वाली है. वहीं दिग्विजय भी इस बार स्टेज पर सलमान खान के साथ होंगे. माना जा रहा है कि दिग्विजय शो दोबारा वापसी कर सकते हैं. दिग्विजय के इविक्शन को दर्शकों ने अनफेयर बताया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है.
शो में बचे हैं ये कंटेस्टेंट्स
बता दें कि दिग्विजय, एडिन और यामिनी के आउट होने के बाद शो में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हैं. बता दें कि फिलहाल घर में श्रुतिका टाइम गॉड हैं. इसलिए वो नोमिनेशन से सेफ हो गई थी.
ये भी पढ़ें-