Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने तोड़ी चाहत पांडे की बोतल, अविनाश ने कहा- जाहिल, सलमान ने लगाई लताड़
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का इस बार का वीकेंड का वार काफी चर्चा में रहा है. सलमान खान ने शो में अविनाश और चाहत को लताड़ लगाई है.
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वीकेंड के वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई और खरी-खरी सुनाई. शो में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच में लड़ाई देखने को मिली. दोनों के बीच में खूब जुबानी जंग हुई. वहीं विवियन डीसेना ने चाहत की बोतल तोड़ दी थी और कोई सफाई देने से भी मना कर दिया था.
विवियन ने तोड़ी चाहत की बोतल
शो में दिखाया गया कि चुम किचन एरिया में जाती हैं, जहां विवियन कुकिंग कर रहे थे और वो उनसे पूछती हैं कि उन्होंने आखिर चाहत की बोतल क्यों तोड़ी? तो इस पर विवियन कहते हैं- चुम इस वक्त ये सब मत करिए, नॉमिनेशन में तो आने तो उसे. तो चाहत आपना आपा खो बैठती हैं और बहुत गुस्से में आ जाती हैं. तो विवियन कहते हैं- तुम एक लाइन बोलोगी तो बदले में तुम्हें 10 मिलेंगी.
View this post on Instagram
अविनाश इसमें बीच में आ जाते हैं और कहते हैं- सभी बोल रहे हैं कि तुम ये बिना किसी कारण से बोल रही हो. जाहिल हो तुम. तो चाहत कहती हैं कि दिखा दी अपनी पर्सनैलिटी. फिर पीछे से विवियन चिल्लाते हैं और कहते हैं- इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है. फिर चाहत कहती हैं- यहां आपने अपनी औकात दिखा दी. फिर विवियन कहते हैं- औकात की बात मत कर, तेरी औकात दिख गई कल.
वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने अविनाश को लताड़ लगाई. दरअसल, एक टास्क में वो चाहत को गंवार बोल देते हैं. तो सलमान खान कहते हैं कि ये कैसी भाषा है. क्या बदतमीजी कर रहे हो. फिर अविनाश कहते हैं जो पढ़े लिखे नहीं होते हैं वो गंवार होते हैं. फिर सलमान उनसे कहते हैं- क्या आप पढ़े लिखे हैं?