Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आपको इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेंगे. शो में कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स नजर आने वाली हैं. फैमिली वीक में काफी ड्रामा भी मिलेगा. दरअसल, घरवाले कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाते नजर आएंगे. चाहत की मां ने अविनाश और रजत को फटकार लगाई. वहीं विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली भी इस शो में नजर आईं. उन्होंने शो में आने के बाद अविनाश मिश्रा को डांट लगाई. शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है. 


नूरन अली ने अविनाश को सुनाई खरी-खरी


प्रोमो में दिखाया गया कि नूरन ने नॉमिनेशन को लेकर अविनाश को खरी-खरी सुनाई और इसे धोखा कहा. नूरन ने कहा, 'ऐसा लगा कि तुम करण के साथ हाथ मिलाना चाहते हो और विवियन को शो से बाहर करना चाहते हो. और हम दोनों फिनाले में जाएंगे. आप कभी भी अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करेंगे, जिन्हें आप भैया कहते हो. मेरे लिए ये धोखा है.'


बता दें कि शो विवियन और अविनाश की दोस्ती देखने को मिली थी. लेकिन फिर अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट किया था. प्रोमो में अविनाश का रिएक्शन नहीं दिखाया गया है. लेकिन नूरन की बातों से अविनाश काफी परेशान दिखे और वो रिएक्ट करने की कोशिश करते नजर आए. नूरन ने अविनाश पर गेम स्ट्रेटेजी और मोटिव पर सवाल उठाए.






चाहत की मां ने भी अविनाश को फटकारा


वहीं चाहत की मां ने भी अविनाश को डांट लगाई. उन्होंने कहा- चाहत ऐसे कैरेक्टर की लड़की है नहीं जैसा आपने उसको बोला. हमारा परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा. चाहत ने हमसे कहा था कि उनकी आपसे इसीलिए नहीं बनती है क्योंकि आप लड़कीबाज हैं. ये सुनते ही अविनाश ने चाहते से पूछा कि चाहत तुमने बाकी सारी चीजें बताई जो सेट पर हुई. ये सुनते ही चाहत बोलती हैं- अरे कुछ नहीं.


ये भी पढ़ें- ठेले पर श्मशान घाट ले जाई गई थी इस एक्ट्रेस की लाश, प्रॉस्टिट्यूशन के लिए बॉयफ्रेंड ने किया था मजबूर