Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के मंच पर अमन देवगन ने सलमान खान को सिखाया डांस, रवीना-राशा के साथ खूब थिरके भाईजान
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार फिल्म 'आजाद' के लीड एक्टर्स अमन देवगन और राशा थडानी नजर आएंगे. अमन और राशा सलमान के साछ मंच पर जमकर डांस करने वाले हैं.
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले के करीब बढ़ रहा है और इससे पहले शो में खास मेहमानों की एंट्री जारी है. सलमान खान के शो के वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें फिल्म 'आजाद' के लीड एक्टर्स अमन देवगन और राशा थडानी महफिल में चार चांद लगाते दिखे. वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन भी मंच पर मौजूद नजर आईं.
वीकेंड का वार प्रोमो में सलमान खान राशा थडानी और अमन देवगन का मंच पर वेलकम करते हैं. वे उनसे कहते हैं- 'यकीन करना ही मुश्किल हो रहा है कि आप लोग हीरो-हीरोइन बन गए हो और मैं वहीं के वहीं हूं.' इसके बाद सलमान खान राशा से कहते हैं कि आपकी बड़ा बहन को बुला देता हूं मैं. सलमान राशा की मां रवीना को उनकी बहन कहते हैं और एक्ट्रेस का वेलकम करते हैं.
View this post on Instagram
'जीने के हैं चार दिन' गाने पर जमकर थिरके एक्टर्स
लेटेस्ट प्रोमो में अमन देवगन और राश थडानी सलमान खान को अपनी अपकमिंग फिल्म आजाद के गाने फिरंगे के स्टेप्स सिखाते दिखाई देते हैं. इसके बाद राशा और अमन, रवीना और सलमान के साथ गेम खेलते हैं. इस दौरान सलमान और रवीना 'प्यार दिलों का मेला है' गाने पर झूमते नजर आते हैं. इसके अलावा सभी कलाकार मंच पर एक साथ 'जीने के हैं चार दिन' गाने पर जमकर थिरकते हैं.
कब टेलीकास्ट होगा 'बिग बॉस 18' का फिनाले एपिसोड?
ई-टाइम्स की मानें तो 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को टेलीकास्ट किया जाएगा. फिनाले एपिसोड रात 9 बजे शुरू होगा और लगभग 3 घंटे तक चलेगा. दर्शके कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शो का लाइव फिनाले एपिसोड एंजॉय कर पाएंगे. 'बिग बॉस 18' का विनर बनने वाले कंटेस्टेंट को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का ईनाम भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: जब राम कपूर ने साक्षी तंवर को ऑनस्क्रीन किया था किस, एक्ट्रेस के पिता ने कर दिया था फोन