Bigg Boss 18 Winner: कौन बनेगा सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का विनर? विवियन डीसेना को पछाड़ते हुए ये कंटेस्टेंट निकला आगे
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 जबरदस्त चर्चा में बना है. शो में कुछ दिन पहले ही फैमिली वीक हुआ था. सभी घरवाले काफी इमोशनल हो गए थे.
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो में इस बार कई शानदार कंटेस्टेंट्स आए और खूब एंटरटेन किया. शो अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है. इस बार टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, ईशा और एलिस जैसे स्टार्स देखने को मिले. वहीं चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा जैसे स्टार्स ने लाइमलाइट लूटी.
कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर?
अब शो का विनर कौन होगा इसे लेकर भी कई सारे कयास लगने शुरू हो गए हैं. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतते देखना चाहते हैं. अब Ormax Media की रेटिंग आई है, इसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम हैं.
Ormax Media की रेटिंग के अनुसार, रजत दलाल नंबर वन पर चल रहे हैं. ये रेटिंग 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक की हैं. टॉप 5 की लिस्ट में रजत दलाल नंबर वन पर हैं. दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं. तीसरे नंबर पर करवणीर मेहरा हैं. चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर हैं और पांचवे नंबर पर चाहत पांडे हैं.
इससे पहले हफ्ते (21 दिसंबर से 27 दिसंबर) की रेंकिंग में रजत दलाल नंबर वन पर और विवियन दूसरे पर, करणवीर मेहरा तीसरे पर, शिल्पा शिरोडकर चौथे पर और अविनाश मिश्रा पांचवे नंबर पर थे.
View this post on Instagram
शो का विनर कौन होगा इसे लेकर अभी कुछ कहना तो जल्दबाजी होगा. लेकिन रजत दलाल जिस हिसाब से नंबर वन बने हुए हैं और फैंस उन्हें प्यार दे रहे हैं. फैंस उन्हें विनर बनते देखना जरुर चाहते हैं.
बता दें कि सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में फैमिली वीक हुआ था. इस दौरान सभी काफी इमोशनल दिखे थे. एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां की काफी चर्चा हुई. वो बहुत बेबाक नजर आईं. उन्होंने अविनाश मिश्रा और रजत दलाल की क्लास लगाई. अविनाश मिश्रा को तो उन्होंने लड़कीबाज तक कह दिया था. वहीं रजत से कहा था कि वो चाहता का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल-धनाश्री वर्मा के तलाक की वजह आई सामने! मिस्ट्री गर्ल संग मुंह छिपाकर होटल से निकले क्रिकेटर