Vivian Dsena Party: विवियन डीसेना की पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे थे करण वीर मेहरा? एक्टर ने किया खुलासा
Vivian Dsena Party: विवियन डीसेना ने हाल ही में सक्सेस पार्टी होस्ट की है. इस पार्टी में कई स्टार्स नजर आए. हालांकि बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा नहीं दिखे.

Vivian Dsena Party: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 काफी चर्चा में रहा. एक्टर करण वीर मेहरा शो के विनर बने. वहीं एक्टर विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे. शो में विवियन और करण वीर ने जब एंट्री ली थी तो दोनों के बीच में काफी अच्छी दोस्ती दिखी थी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. लेकिन बिग बॉस में धीरे-धीरे उनके बीच में लड़ाई-झगड़े हुए और दोनों की दोस्ती टूटने की कगार पर पहुंच गई.
विवियन की पार्टी में पहुंचे थे ये सितारे
बिग बॉस से बाहर आने के बाद विवियन डीसेना ने पार्टी. इस पार्टी में मुनव्वर फारूकी से लेकर अंकिता लोखंडे तक सभी नजर आए. पार्टी में चाहते पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा भी नजर आए. विवियन की पत्नी नूरन ने खुले दिल से सभी का स्वागत किया. लेकिन इस पार्टी में करण वीर मेहरा नजर नहीं आए थे.
View this post on Instagram
करण वीर मेहरा को नहीं मिला इंविटेशन
करण वीर मेहरा से जब पूछा गया कि वो विवियन डीसेना की पार्टी में क्यों नहीं थे. तो उन्होंने बताया कि उन्हें पार्टी में इंवाइट ही नहीं किया गया था. शुद्ध मनोरंजन से बातचीत में करण वीर मेहरा ने कहा कि उन्हें पार्टी में इंवाइट ही नहीं किया गया था. और ये कोई बड़ी बात नहीं है. करण वीर ने कहा कि जब वो पार्टी करेंगे तो वो सबको बुलाएंगे, जैसा कि उनका दिल बड़ा है.
खतरों के खिलाड़ी के विनर बने करण वीर मेहरा
बता दें कि करण वीर मेहरा इससे पहले खतरों के खिलाड़ी में नजर आए और वो इस शो के भी विनर बने थे. विवियन की बात करें तो उन्हें मधुबाला, प्यार की ये एक कहानी, सिर्फ तुम, शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में देखा गया. विवियन की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान केस में आरोपी शरीफुल को लेकर बहुत बड़ा खुलासा, पिता ने खोले बड़े राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
