Bigg boss 18 winner: घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर
Bigg boss 18 winner: बिग बॉस का फिनाले 19 जनवरी को होने जा रहा है. शो से अब चाहत पांडे बाहर हो चुकी हैं. उन्होंने बाहर आकर बताया है कि कौन ये शो जीत सकता है.
Bigg Boss 18: बिग बॉस के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं. फिनाले से पहले कंटेस्टेंट घर से बेघर हो रहे हैं. वीकेंड का वार में चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं. चाहत के घर से बाहर आते ही बिग बॉस को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. चाहत ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही कई खुलासे कर डाले हैं. साथ ही उन्होंने बता दिया है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाने वाला है.
चाहत ने बिग बॉस से बाहर आते ही जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी 14 हफ्ते की जर्नी के बारे में बात की है. वो 15 हफ्ते के इस शो में 14 हफ्ते घर में रही हैं. ये भी उनके लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है.
अविनाश को ईशा ने बना रखा है अपना नौकर
चाहत ने कहा- अगर वो इस हफ्ते शो से नहीं जाती तो ईशा को शो से जाना चाहिए. अविनाश के बिना ईशा का कोई वजूद नहीं है. अविनाश ईशा के सारे काम करता है. उसके कपड़े प्रेस करने से लेकर प्लेट धोता है. ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाया हुआ है. अविनाश है तो ईशा है.
कौन बनेगा विनर
जब चाहत से पूछा गया कि इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है. इस पर चाहत ने दो सदस्यों का नाम लिया है. चाहत ने कहा- जितने लोग बचे हैं उनमें से मैं चाहती हूं कि विनर चुम या करण बनें.
रजत है ड्रामेबाज
रजत के बारे में बात करते हुए चाहत ने कहा- रजत ने मुझे बहुत रुलाया है. रजत के सामने इंग्लिश में कुछ बोल दो तो वो कहता है ये अरे ये क्या बोल दिया. ये क्या कह रहा है. मगर उसे सब पता है उसे इंग्लिश समझ आती है. वो बहुत सारी ऐसी चीजें बोलता है जिसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि वो बस एक्टिंग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Piyush Mishra Superhit Songs: पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड को दिए ये धमाकेदार गाने, यहां चेक करें पूरी लिस्ट