Karanveer-Chum Darang Video: बीते दिन पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान ग्लैमर वर्ल्ड के सितारों ने भी जमकर पार्टी की. वहीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने होली पर एक शानदार पार्टी होस्ट की थी.जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचे. इस दौरान बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा भी चुम दरांग संग पार्टी में पहुंचे. जहां दोनों कोजी होते नजर आए.


होली पार्टी में कोजी हुए करण और चुम


दरअसल अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने हर साल की ही तरह इस साल भी होली पर एक धमाकेदार पार्टी रखी थी. जिसमें कई टीवी सेलेब्स पहुंचे. वहीं करणवीर मेहरा इस पार्टी में चुम दरांग और दिग्विजय राठी संग पहुंचे. जैसे ही करण और चुम ने पार्टी में एंट्री की हर किसी की निगाहें इस कपल पर टिक गई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती की थी. उनका वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसपर फैंस भी प्यार लुटाते दिखे.



करण और चुम की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में करण और चुम व्हाइट कलर की आउटफिट पहने हुए हैं. दोनों के चेहरे रंगों में रंगे हुए हैं. वीडियो में चुम भी करण को रंग लगाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. बता दें कि दोनों के प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर में ही हुई थी. वहीं बाहर आने के बाद शादी को लेकर करण ने कहा था कि वो पूरी तरह से तैयार है.



अंकिता की पार्टी में पहुंचे थे ये स्टार्स


बता दें कि करणवीर और चुम के अलावा अंकिता की पार्टी में दिग्विजय राठी, ईशा मालवीय, एकता कपूर, उर्वशी ढोलकिया, समर्थ जुरैल तक, मनारा चोपड़ा से लेकर शिव ठाकरे जैसे स्टार्स शामिल हुए थे. सभी ने एकसाथ मिलकर खूब धमाल मचाया था.


ये भी पढ़ें -


Holi 2025: रमजान के बीच ‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान खान ने रंगों से खेली होली, वायरल हुई तस्वीरें