सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही करण वीर मेहरा की तुलना, बिग बॉस 18 विनर बोले- मैं जब बॉम्बे आया तो...
Bigg Boss Winner Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा बन चुके हैं. वहीं अब उनकी तुलना दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही है. इस पर करण वीर ने अपना रिएक्शन दिया है.

Karan Veer Mehra vs Sidharth Shukla: करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं. विवियन डिसेना के साथ उनका कांटे का मुकाबला था. लेकिन ट्रॉफी और 50 लाख की प्राइज मनी करण वीर मेहरा के नाम रही. वहीं अब करण वीर मेहरा की तुलना बिग बॉस 13 के विजेता दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हो रही है. ऐसे में बिग बॉस 18 विनर करण ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही तुलना पर क्या बोले करण वीर मेहरा
बता दें कि करण वीर मेहरा 19 के विनर तो बन ही चुके हैं वहीं वे खतरों के खिलाड़ी भी जीत चुके हैं. वहीं अपनी बिग बॉस 18 की जर्नी के दौरान करण की पर्सनैलिटी और अपनी बात पर कायम रहने की क्षमता के चलते उनकी दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की आइकॉनिक परफॉर्मेंस से तुलना हो रही है. इन तुलनाओं पर रिएक्शन देते हुए, करण ने कहा, “बहुत अच्छा लड़का था वो. मेरा दोस्त था. हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. मैं खुश हूं कि मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा है. वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था.'
एक खास पल शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे याद है जब मैं बॉम्बे आया था तो उसके पास एक बहुत महंगी बाइक थी. मैंने रिक्वेस्ट की थी कि मुझे फोटोशूट कराना है अपने पोर्टफोलियो के लिए तो मैं क्या तेरी बाइक के पास खड़ा हो कर क्लिक करवा लूं? वो नीचे आ कर अपनी चाबी दे गया और उसने बोला कि बैक रोड पर चलते हुए फोटो लेले. इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को दे तो आप समझ सकते हैं कि दिल कितना बड़ा था उसका. मुझे उसकी याद आती है. काश मैं इस पल को उनके साथ शेयर कर पाता."
View this post on Instagram
करण और चुम की दोस्ती रही शो की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
करण का बिग बॉस 18 की जर्नी आसान नहीं रही. अभिनेता को कंटेस्टेंट्स की आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्हें उनकी उम्र और पर्सनल लाइफ पर काफी कमेंट किए थे. हालांकि को-कंटेस्टेंट चुम दरंग के साथ उनका बॉन्ड काफी पसंद किया गया. फैंस ने चुम के लिए करण के कमिटमेंट और सपोर्ट की काफी तारीफ की और उनकी दोस्ती शो का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई.
इसके अलावा विवियन डीसेना के साथ करण के कंप्टीशन ने शो में काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा लाया, जिसने दर्शकों को बांधे रखा. अभिनेता का अपनी बात पर टिके रहा और चुनौतियों से निपटने की क्षमता फैंस को पसंद आई और फाइनली वे बिग बॉस 18 के विनर बने हैं.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के विनर बनें करण वीर मेहरा, विवियन डिसेना रहे फर्स्ट रनर अप, हार से भड़के रजत दलाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

