Bigg Boss 18 Winner: टीवी के पॉपुलर एक्टर पर भारी पड़े रजत दलाल, इन 3 कारणों से बन सकते हैं बिग बॉस 18 के विनर
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. फैंस अपने-अपने कंटेस्टेंट को जिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं.
Bigg Boss 18 Winner: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर खूब बज क्रिएट किया जा रहा है. खबरें हैं कि 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में शो के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर कई नाम सामने आ रहे हैं. शो में टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, एक ऐसा कंटेस्टेंट है जो इन टीवी के बड़े सितारों को भी पछाड़ते हुए नजर आ रहा है. उस कंटेस्टेंट का नाम है रजत दलाल
लगातार बने हैं नंबर वन कंटेस्टेंट
रजत दलाल पिछले काफी समय से चर्चा में बने हैं और नंबर पर कंटेस्टेंट बने हुए हैं. Ormax Media की रेटिंग के अनुसार, 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक में रजत दलाल नंबर वन पर हैं. वहीं विवियन डीसेना दूसरे नबंर पर हैं और तीसरे नंबर पर करवणीर मेहरा हैं. वहीं इससे पहले वाले हफ्ते (21 से 27 दिसंबर तक) में भी ये ही रेटिंग थी. 14 से 20 दिसंबर तक की रेटिंग में भी रजत दलाल नंबर पर हैं और विवियन दूसरे पर और करणवीर तीसरे नंबर पर हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया फॉलोअर्स ज्यादा
रजत दलाल टीवी के दिग्गज एक्टर विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा से सोशल मीडिया फॉलोइंग के मामले में कई आगे हैं. रजत दलाल के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं विवियन डीसेना के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. करण वीर मेहरा के तो सिर्फ 6 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं.
ट्रेंड में इंफ्लुएंसर
बता दें कि पिछले कुछ सालों से ऐसा ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि बिग बॉस की ट्रॉफी इंफ्लुएंसर के घर जा रही है. बिग बॉस 17 के विनर स्टैंडअप कॉमेडियन और इंफ्लुएंसर मुनव्वर फारूकी विनर बने थे. वहीं बिग बॉस 17 के विनर रैपर एमसी स्टैन बने थे. वहीं बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव बने थे. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को अपनी फैन फॉलोइंग और साथी दोस्तों के फैंस का भी सपोर्ट मिलता दिखा है.
ये भी पढ़ें- गैंग रेप के आरोपी संग अफेयर, शादी के 2 साल बाद बताया Illegal, जब विवादों में रही ये मुस्लिम एक्ट्रेस