Yamini Malhotra Struggles To Find Home: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा इस वक्त काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं. एक्ट्रेस काफी समय से मुंबई में रहने के लिए एक घर तलाश कर रही हैं लेकिन लोग उन्हें घर देने के लिए तैयार नहीं है. यामिनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.
यामिनी मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए बताया है कि एक एक्ट्रेस होने की वजह से उन्हें मुंबई में घर नहीं मिल रहा है. लोग उन्हें घर देने के लिए तैयार नहीं हैं. वे उनसे धर्म से जुड़े सवाल कर रहे हैं. यामिना पोस्ट में ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों पर भड़कती दिखाई दी हैं.

'आप हिंदू हैं या मुस्लिम?'
यामिनी ने अपने पोस्ट में लिखा- 'हैलो दोस्तों, मैं बस कुछ शेयर करना चाहती हूं जो वाकई में निराशा करने वाला है. मुझे मुंबई से जितना प्यार है, यहां घर ढूंढना उतना ही मुश्किल है. मुझसे ऐसे सवाल पूछे गए कि क्या आप हिंदू हैं या मुस्लिम? गुजराती हैं या मारवाड़ी? और जैसे ही लोग सुनते हैं कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, वे सीधे इनकार कर देते हैं. क्या एक एक्ट्रेस होने के नाते मैं घर पाने के लायक नहीं रह गई हूं?'
सपनों के शहर पर भड़कीं यामिनी
'बिग बॉस 18' फेम एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'ये हैरान करने वाली बात है कि ये सवाल 2025 में भी कैसे मौजूद हैं. अगर सपने शर्तों के साथ आते हैं तो क्या हम वाकई में इसे सपनों का शहर कह सकते हैं?'
यामिनी मल्होत्रा का करियर
यामिनी मल्होत्रा 'बिग बॉस 18' से पहले कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' और 'मैं तेरी तू मेरा' जैसे सीरियल्स में काम किया है.
ये भी पढ़ें: ग्रैंड वॉर सीक्वेंस से भरपूर होगा 'कंतारा- चैप्टर 1' का क्लाइमैक्स, 3 महीने में पूरी होगी सीन की शूटिंग