Videos: बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक ने रचा ली शादी, लॉकडाउन के कारण घर की छत पर ही ले लिए फेरे
लॉकडाउन के कारण आशुतोष कैशिक ने अपनी शादी पोस्टपोन नहीं की बल्कि बेहद खास अंदाज में घर की छत पर ही रचा ली साथ ही सेफ्टी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा.
![Videos: बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक ने रचा ली शादी, लॉकडाउन के कारण घर की छत पर ही ले लिए फेरे Bigg Boss 2 winner ashutosh kaushik ties knot during lockdown at terrace Videos: बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक ने रचा ली शादी, लॉकडाउन के कारण घर की छत पर ही ले लिए फेरे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29121721/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 2 के विनर आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के बीच शादी रचा ली है. इस खास शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लॉकडाउन के कारण आशुतोष कैशिक ने अपनी शादी पोस्टपोन नहीं की बल्कि बेहद खास अंदाज में घर की छत पर ही रचा ली साथ ही सेफ्टी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा.
शादी बेहद सिंपल अंदाज में हुई. इस शादी में दोनों परिवारों के महज चार लोग ही मौजूद थे. इसके साथ ही आशुतोष ने और सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने ग्रैंड वेडिंग में खर्च होने वाली बड़ी रकम को पीएम केयर्स फंड में डोनेट कर दिया है. फैंस उनके इस कदम की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आशुतोष उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने अलीगढ़ की रहने वालीं अर्पिता से शादी की. शादी की रस्में आशुतोष के नोएडा, सेक्टर 100 में स्थित घर पर हुई.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले दोनों का रिश्ता तय हो गया था. 26 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई थी. ऐसे में आशुतोष ने शादी की तारीख आगे बढ़ाने की बजाय इसी दिन शादी के बंधन में बंध गए.
आशुतोष कौशिक ने अपने फेसबुक अकाउंट से कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दुल्हा-दुल्हन फेरे लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जो पंडित आए थे उन्होंने भी मास्क लगा रखा था. वीडियो के बैकग्राउंड में कई लोग कह रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग रखिए.
आशुतोष कौशिक 'एमटीवी रोडीज' जीतने से चर्चा में आए थे. उस वक्त वो टीवी का बड़ा नाम बन गए थे. 'रोडीज' के बाद वो 'बिग बॉस' पहुंचें जहां वो फिर से एक और शो जीतने में कामयाब रहे. दोनों शो के विजेता बने आशुतोष की बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)