Bigg Boss Biggest Controversies: एक्टर सलमान खान होस्टेड मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 16 वां सीजन (Bigg Boss 16) चल रहा है. और शो में कोई कॉन्ट्रोवर्सी न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस सीजन में नजर आ रहे डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) विवादों में बने हुए हैं. उन्हें शो बाहर निकालने की मांग की जा रही है. 19 अक्टूबर को एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
इससे पहले भी बिग बॉस के पुराने सीजन्स में कई कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल चुकी है. आइए एक नजर डालते हैं शो की 5 बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर...
जान कुमार सानू
बिग बॉस 14 के दौरान सिंगर जान कुमार सानू कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे. दरअसल, उन्होंने मराठी भाषा को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. शो में जान ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा था, 'मराठी में बात मत कर, मुझे चिढ़ मचती है.'
अरहान खान-रश्मि देसाई
बिग बॉस 13 में अरहान खान और रश्मि देसाई पहुंचे थे. शो में रश्मि और अरहान का क्लोज रिलेशनशिप देखने को मिला था. हालांकि, दोनों के बीच तब तनाव हो गया जब सलमान ने अरहान की पर्सनल लाइफ का खुलासा किया था कि अरहान की पहले शादी हो चुकी थी और उस शादी से उन्हें एक बच्चा भी है. जिसके बारे में रश्मि को पता नहीं था. ये सच्चाई जानने के बाद रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप कर लिया था.
मधुरिमा तुली- विशाल आदित्य सिंह
बिग बॉस 13 में ही मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. मधुरिमा ने तो गुस्से में विशाल को फ्राई पैन से हिट किया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शो में एंट्री से पहले मधुरिमा और विशाल का ब्रेकअप हो चुका था. शो में जब दोनों आए तो आए दिन उनके बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा देखने को मिल ही जाता था. एक एपिसोड में तो दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि मधुरिमा ने गुस्से में विशाल को फ्राई पैन से हिट किया. नतीजतन, मधुरिमा को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
स्वामी ओम
बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम काफी विवादों में रहे थे. शो में उन्होंने ऐसी हरकत की थी, जिसके बाद उन्हें शो बाहर कर दिया गया था. शो में कैप्टेंसी टास्क के दौरान उन्होंने बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर यूरिन फेंक दिया था.
अरमान कोहली
एक्टर अरमान कोहली बिग बॉस 7 में नजर आए थे. शो में अरमान और सोफिया हयात के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. मामला इतना बढ़ गया था कि अरमान कोहली को शो से ही गिरफ्तार किया गया था. सोफिया हयात ने उन पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 16: टीना के धोखे से टूटा शालीन का दिल ! लड़ाई होने पर फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस
Bigg Boss 16: अब्दू को टीवी की इस ‘संस्कारी बहू’ से हुआ इश्क, स्टैन-शिव को बताया अपने दिल का हाल