बिग बॉस के घर में आज होगी खास मेहमान की एंट्री, घरवालों को मिल सकती है स्पेशल पावर
गौहर खान से खास पावर और गिफ्ट हासिल करने के लिए घरवालों को उन्हें इम्प्रेस करने का टास्क दिया गया है. गौहर जिस भी कंटेस्टेंट्स को यह गिफ्ट देंगी वह अपने आप को नॉमिनेशन से बचा सकता है.
नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में 26 वें दिन हंगामे के बाद आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में एक बेहद ही खास मेहमान की एंट्री होने जा रही है. इतना ही नहीं इस मेहमान के जरिए बिग बॉस के एक सदस्य को स्पेशल पावर और गिफ्ट भी मिलेगा.
कलर्स टीवी की ओर से जारी किए गए प्रोमो में बताया गया है कि 'बिग बॉस 7' की विजेता गौहर खान आज घर में मेहमान बनकर आएंगी. वीकेंड का वार एपिसोड में इस सरप्राइज को देखकर घरवालें काफी खुश हो जाएंगे.
बिग बॉस की खबरें देने वाली द खबरी के मुताबिक गौहर खान ने बिग बॉस के घर में शुक्रवार रात ही एंट्री ले ली है. गौहर खान से खास पावर और गिफ्ट हासिल करने के लिए घरवालों को उन्हें इम्प्रेस करने का टास्क दिया गया है. गौहर जिस भी कंटेस्टेंट्स को यह गिफ्ट देंगी वह अपने आप को नॉमिनेशन से बचा सकता है.Housemates have to convince @GAUAHAR_KHAN to win a special power! Who will succeed? Find out tonight at 9 pm only on #WeekendKaVaar! pic.twitter.com/YRkMaNz9FZ
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 28, 2017
#BB7 winner @GAUAHAR_KHAN visits the #BB11 House tonight! Catch all the action at 9pm on #WeekendKaVaar! pic.twitter.com/9CM9PvkiKp — Bigg Boss (@BiggBoss) October 28, 2017
वैसे उम्मीद की जा रही है कि गौहर की एंट्री के बाद घर का माहौल पहले से बेहतर हो जाएगा. बता दें कि प्रियांक शर्मा ने घर में दोबारा एंट्री करते ही बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था. प्रियांक ने घरवालों को अर्शी खान की जिंदगी से जुड़े हुए पुणे-गोवा विवाद की जानकारी दी. यह बात सामने आने के बाद अर्शी खान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और कलर्स टीवी के खिलाफ दर्ज हो सकती है FIR