मंदाना करीमी ने शेयर की ईरान के अपने स्कूल की यादें, कहा-सपना पूरा करने के लिए छोड़ा था देश
बीते दिनों मंदाना अपने रिश्ते को लेकर भी खबरों में थी, छह महीने चली मंदाना करीमी और बिज़नेस मैन गौरव गुप्ता मंदाना तब चर्चा का विषय बन गई जब उन्होंने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था.
बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी नें आज यानी 18 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में फैंस को बताया. ईरानी अभिनेत्री सुपरस्टार सलमान खान के शो में हिस्सा लेने के बाद ज्यादा मशहूर हुईं थी. उन्होंने अपने स्कूल की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने अपनी ड्रीम की तलाश में ईरान छोड़ दिया था, उस दौरान वह स्कूल में पढ़ती थीं. अभिनेत्री ने फैंस से कहा कि हमें अपने सपने को पाने के लिए खुद पर विश्वास करना चाहिए, और उसके लिए लड़ना चाहिए.
बीते दिनों मंदाना अपने रिश्ते को लेकर भी खबरों में थी, छह महीने चली मंदाना करीमी और बिज़नेस मैन गौरव गुप्ता मंदाना तब चर्चा का विषय बन गई जब उन्होंने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया. याचिका दायर करते हुए उन्होंने अपने पति से रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये के साथ, इन छह महीनों में तकलीफों से गुजरने के दौरान करियर में हुए नुकसान के हर्जाने में 2 करोड़ की मांग को रखी.
कोर्ट में दायर याचिका में मंदाना ने यह जिक्र किया था कि चूंकि वह (मंदाना) ईरानी हैं इसलिए उनके पति गौरव गुप्ता उनसे हिंदू धर्म को अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. मंदाना ने जिक्र किया कि यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जाएगा. घरवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मंदाना ने याचिका में जिक्र किया है कि उनसे फिल्मी करियर से अलविदा कहने को मजबूर भी किया जा रहा हैं
मंदाना को आखिरी बार स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'इश्कबाज' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नैन्सी मल्होत्रा का किरदार निभाया जो मुख्य भूमिका निभा रहे नकुल मेहता का अपने इश्क चंगुल में फंसाती नजर आई थीं.