'बिग बॉस 9' में अपनी विरोधी रहीं किश्वर मर्चेंट के सीरियल का हिस्सा बनेंगी प्रिया मलिक
!['बिग बॉस 9' में अपनी विरोधी रहीं किश्वर मर्चेंट के सीरियल का हिस्सा बनेंगी प्रिया मलिक Bigg Boss 9 Rivals Priya Malik Kishwer Merchantt Together In The Show 'बिग बॉस 9' में अपनी विरोधी रहीं किश्वर मर्चेंट के सीरियल का हिस्सा बनेंगी प्रिया मलिक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/20131929/priya-malik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग सीजन 9' में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट प्रिया मलिक जल्द ही कलर्स टीवी के एक सीरियल का हिस्सा बनने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया मलिक कलर्स टीवी के हाल ही में लॉन्च हुए शो 'सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल' में काम करेंगी.
सीरियल के निर्माताओं की तरफ से एक अंग्रेजी अखबार को बताया गया है, ''प्रिया सीरियल में काम करने वाली हैं और वह शो में हॉस्पिटल की हेड नर्स का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी. उनका किरदार बहुत ही रोचक होने वाला है.''
प्रिया के शो में हिस्सा लेने की सबसे दिलचस्प बात यह है बिग बॉस में उनकी विरोधी रही टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट पहले से ही इस शो का हिस्सा हैं. आपको बता दें कि किश्वर इस सीरियल का तब से हिस्सा हैं जब से प्रिया के आने की कोई संभावना भी नहीं थी.
किश्वर के सीरियल में किरदार पर बात करते हुए बताया गया है कि वह पहले की तरह इस शो का अहम हिस्सा बनी रहेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)