Pavitra Punia On Wedding: एजाज खान के साथ कब शादी करेंगी पवित्रा पुनिया? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Pavitra Punia Eijaz Khan Wedding: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने बताया कि, वह अपने लविंग पार्टनर एजाज खान के साथ कब शादी कर सकती हैं. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
![Pavitra Punia On Wedding: एजाज खान के साथ कब शादी करेंगी पवित्रा पुनिया? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी Bigg Boss Actress Pavitra Punia talked about her wedding plans with Eijaz Khan Pavitra Punia On Wedding: एजाज खान के साथ कब शादी करेंगी पवित्रा पुनिया? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/93ffb45246b8267c7b2f28ca89f6a33f1671861945324454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pavitra Punnia On Wedding With Eijaz Khan: ‘बिग बॉस’ के घर में कई सितारों के दिल मिले हैं, जो आज भी साथ हैं. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) भी उन्हीं स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों को ‘बिग बॉस 14’ में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. दो सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कुछ समय पहले ही दोनों ने सगाई की है. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि, उनका शादी का क्या प्लान है.
शादी पर क्या बोलीं पवित्रा पुनिया?
पवित्रा पुनिया ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि, वह कभी भी शादी कर सकती हैं. उनकी इंगेजमेंट की तरह उनकी शादी भी अचानक होगी. ईटाइम्स संग बातचीत में पवित्रा ने कहा, “हमारी शादी अचानक होगी, जैसे आपने सगाई की तस्वीरें अक्टूबर में देखी थीं. शादी कभी भी हो सकती है. हम कोई प्लान नहीं करना चाहते हैं. जब होना होगा, हो जाएगा और उस वक्त मैं इस खबर को दुनिया के सामने अनाउंस करूंगी. इससे पहले मैं कुछ भी नहीं कहना चाहती हूं.”
View this post on Instagram
पवित्रा और एजाज के बीच होती है लड़ाई!
हर एक कपल के बीच लड़ाई होती है और पवित्रा व एजाज भी इससे अछूते नहीं हैं. पवित्रा ने कहा कि, उनके और एजाज के बीच भी कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि कोई भी रिश्ता आसान होता है. अगर आप इस रिश्ते को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आपको इस पर काम करना होगा.” पवित्रा ने ये भी बताया कि, दोनों अभी हैप्पी स्पेस में हैं और अपनी जिंदगी के हर पल का आनंद ले रहे हैं.
View this post on Instagram
पवित्रा पुनिया-एजाज खान की सगाई
अक्टूबर 2022 में एजाज खान ने डिनर डेट पर डायमंड रिंग के साथ पवित्रा पुनिया को प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी. पवित्रा और एजाज ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल्स हैं और वे अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल खुश कर देता हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Abdu Rozik Fees: ‘बिग बॉस’ में हर हफ्ते इतनी मोटी रकम चार्ज करते थे अब्दू रोजिक, ‘छोटे भाईजान’ की फीस जान लगेगा झटका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)