चार साल बाद बॉयफ्रेंड शांतनु से अलग हुईं 'बिग बॉस' फेम सारा खान, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने किया ऐलान
Sara Khan Breakup Post: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है उनका बॉयफ्रेंड शांतनु राजे से ब्रेकअप हो गया है.
![चार साल बाद बॉयफ्रेंड शांतनु से अलग हुईं 'बिग बॉस' फेम सारा खान, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने किया ऐलान Bigg Boss and Bidaai fame Sara Khan announced breakup with boyfriend Shantanu Raje चार साल बाद बॉयफ्रेंड शांतनु से अलग हुईं 'बिग बॉस' फेम सारा खान, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने किया ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/e21cafd884e234147da1eca8e6a280e71702487608133276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Khan Breakup: टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर शेयर की है. जिसे पढ़कर एक बार फिर उनके फैंस का दिल टूट गया है. दरअसल सारा ने एक पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया है कि उनका अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे से ब्रेकअप हो गया है.
सारा अली खान का हुआ बॉयफ्रेंड शांतनु से ब्रेकअप
सारा खान ने अपने ब्रेकअप की जानकारी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. इस पोस्ट में सारा ने लिखा, "आपसी सहमति से मैंने और मेरे पार्टनर ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. अब से हम दोनों अकेले ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ेंगे. लेकिन अभी भी हमारे मन में एक-दूसरे के प्रति उतना ही आदर है, तो प्लीज आप लोग भी हमारी प्राइवेसी का ख़्याल रखें..मेरी बात को समझने के लिए धन्यवाद.."
चार साल से डेट कर रहे थे सारा-शांतनु
बता दें सारा खान के बॉयफ्रेंड शांतनु संग एक पायलट हैं. जिनको एक्ट्रेस पिछले चार साल से डेट कर रही थी. खबरों के अनुसार दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन अब इस कपल की राहें अलग हो चुकी हैं. बता दें कि इसी साल ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने ये कहा था कि वो जल्द ही शांतनु से शादी करने वाली हैं. साथ ही उन्होंने शांतनु को बेस्ट पार्टनर भी कहा था.
अली मर्चेंट से की थी सारा खान ने शादी
वहीं इससे पहले सारा खान को बिग बॉस के घर में एक्टर अली मर्चेंट से प्यार हुआ था. दोनों ने वहां शादी भी कर ली थी. लेकिन शो से बाहर आने के बाद दोनों की शादी टूट गई और ये कपल अलग हो गया.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)